प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सपाइयों ने मनाया बेरोजगारी दिवस

मनीष पराशर
मेरठ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर बेरोजगार दिवस मनाया समाजवादी पार्टी के इन युवाओं का कहना था कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश में बेरोजगारी के हालात बढ़ते जा रहे हैं करोना काल के बाद से यह हालात और बद-बदतर हो गए हैं इसलिए नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को आज सपाइयों ने जूते पॉलिश कर के और भीख मांग कर बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया है।
बता दे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69 वा जन्मदिन है जिसके लिए देश में तमाम भाजपा नेताओं ने बड़ी-बड़ी तैयारियां की है लेकिन वही मेरठ में कुछ और नजारा देखने को मिला जहां पर सपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हाथों में काली पट्टी बांधकर और जूते पॉलिश कर के हाथों में कटोरा लिए भीख मांग कर बेरोजगारी दिवस मनाया मेरठ के कमिश्नर कार्यालय के बाहर सपाइयों ने हाथों में कटोरा लिए आते जाते लोगों से भीख मांगी और उनके जूते पॉलिश किए छात्र नेता का कहना था।
देखे वीडियो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सपाइयों ने क्यो बनाया बेरोजगारी दिवस, क्या कहते है,सम्राट मलिक सपा छात्र नेता
जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार बनी है तब से बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ गई है कोरोना कॉल की अगर बात की जाए तो कोरोना काल में हालात बद से और बदतर हो गए हैं कंपनियां लोगों को निकाल रही हैं और वह बेरोजगार हो रहे हैं और जिस तरीके से प्रदेश सरकार ने भी अब संविदा पर 5 साल का नौकरी करने का आदेश जारी कर दिया है तो वही देश में अब और ज्यादा बेरोजगारी के हालात बढ़ते जा रहे हैं सरकार को जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कदम उठाते हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की कोई योजना शुरू करनी चाहिए।
मेरठ में धारा 144 भी लागू है उसके बावजूद लगातार विपक्ष के पार्टियां धरना प्रदर्शन कर रही हैं जिसको मेरठ का जिला प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर रहा है मेरठ में आज कमिश्नर कार्यालय के बाहर सपाइयों ने सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर हाथों में काली पट्टी बांधकर जूते पॉलिश कर के और हाथों में कटोरा लिए भीख मांग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस मनाया है।
कोरोना महामारी में जहां प्रदेश सरकार भीड़ एकत्रित करने के लिए मना कर रही हैं तो वहीं विपक्ष के राजनीतिक पार्टियां लगातार उन आदेशों का उल्लंघन कर रही है और धारा 144 का भी पालन करते या राजनीति पार्टियां नहीं दिखाई दे रही। सपा के छात्र नेता सम्राट मलिक ने कहा देश में बेरोजगारी का संकट बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसीलिए आज यहां पर सैकड़ों छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हम लोग बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं।