Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देर शाम ही शहर में चला पैदल गस्त एंव संदिग्ध वाहन व्यक्तियों का चैकिंग अभियान

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में दिन छपते ही अंडर ट्रेनिंग सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने शहर भर में पैदल गस्त के साथ ही संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों का चलाया चेकिंग अभियान, अभियान में बिना मास्क लगाये मिले युवकों को सख्त निर्देश देते हुए मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने की बात कही गई है।

जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज देर शाम शहरी क्षेत्र में अंडर ट्रेनिंग सीओ सतेंद्र तिवारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेकिंग अभियान कराई गयी।

इस अभियान में बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों एवं चौक चौराहों पर खड़े युवकों को सख्त हिदायत देकर चलता किया गया तो वहीं दूसरी तरफ जो लोग बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर घूम रहे थे उनको सख्ती के साथ हिदायत देकर उनके घरों को लौटा दिया।

वहीं सख्त निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने- अपने घरों से जब भी बाहर निकले मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

इस पैदल गस्त में चौकी इंचार्ज आबकारी सुखबीर सिंह सहित स्थानीय पुलिस एवं भारी पीएसी बल मौजूद रहा।

अंडर ट्रेनिंग सीओ सतेंद्र तिवारी की इस तरह चेकिंग देख आवारा घूम रहे युवकों में खलबली मची रही इतनी फोर्स देखकर चौक चौराहों पर खड़े युवक अपने अपने घरों को दौड़ लिए।

Tags

Related Articles

Back to top button