Breaking Newsउत्तरप्रदेश

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 22 जानवरी सुबह 10 बजे तक करे रजिस्ट्रेशन

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल / विकास दल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद की अजय शंकर पांडे स्वीकृति के परिपालन में विकास खण्ड भोजपुर में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 22.01.2021 को ग्राम तलहैटा स्थित खेल मैदान में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा।

प्रतियोगिताओं में विकास खण्ड भोजपुर के ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयुवर्ग के महिला एवं पुरूषों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत एथलेटिक्स, कबडडी, वालीबाल, कुश्ती तथा भारोत्तोलन की विधाओं का आयोजन किया जाएगा।

विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडियों द्वारा ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा सकता है। जनपद स्तर के विजेता खिलाड़ियों को जोन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहते हैं वह दिनांक 22.01.2021 की प्रातः 10.00 बजे अपना रजिस्ट्रेशन तलहैटा खेल मैदान पर करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button