Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

लूट की घटना से दहल उठा ग़ाज़ियाबाद के पॉश इलाका राजनगर, दिनदहाड़े घी कारोबारी से 10 लाख की लूट

राजनगर पॉश इलाके में रहते है मंत्री, सांसद, डीएम एसएसपी फिर भी बेख़ौफ़ होकर बदमाश दे रहे लूट की घटनाओं को अंजाम

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। भले ही प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लाख दावे कर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि ग़ाज़ियाबाद जिले में लगातार लूट चोरी की वारदात देखने को मिल रही है, हालांकि बदमाशों द्वारा जिले के पॉश इलाके में एक के बाद एक बड़ी लूट की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे है। ताजा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके के एक्सिस बैंक के पास का है जहाँ बेख़ौफ़ बदमाशो ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

आपको को बता दे कि जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े राजनगर के आरडीसी मैं बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आए घी कारोबारी के साथ 10 लाख रुपए की बड़ी लूट घटना को अंजाम दिया है।

बदमाश 10 लाख रुपए लूटकर हवा में हथियार लहराते हुए बड़ी ही आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

गाजियाबाद राज नगर में दिनदहाड़े इस लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि घी व्यापारी बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर किसी को देने के उद्देश्य से अपनी दुकान पर जा रहे थे। इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और धक्का देकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात करने लगे। हालांकि एक दिन पहले ही दवा व्यापारी के घर भी हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

जिसमें पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। यानी की कविनगर थाना क्षेत्र सहित जनपद में बदमाशों का बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है।

Tags

Related Articles

Back to top button