Breaking Newsउत्तरप्रदेश

14 फर्जी फर्म बनाकर 32 करोड़ की GST चोरी करने वाला जलासज गिरफ्तार, असिस्टेंट कमिश्नर ने कराया मुकदमा दर्ज

खबर वाणी ब्यूरो

गोंडा। जनपद में जीएसटी चोरी के संगठित गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गोंडा और आसपास के जनपदों के अलावा अन्य राज्यों में अलग अलग नाम से 14 फर्जी फर्म का पंजीकरण कराकर अमित कुमार अग्रवाल नामक महा ठग ने लगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल पिछले दिसंबर माह और इस वर्ष जनवरी माह में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने शहर कोतवाली में कर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था इसमें यह बताया गया था कि फर्जी नाम से फर्म बनाकर कर चोरी की जा रही हैं।

वाणिज्य कर के अफसरों के मुताबिक जनपद गोंडा में तिलहन, खली, मेथा आयल, मूंगफली, राईस ब्रान आदि के व्यापार में हो रही संगठित कर चोरी के सम्बन्ध में वाणिज्यकर मुख्यालय के निर्देश पर जनपद गोण्डा एवं जनपद अयोध्या के विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा फर्मो के कर चोरी की जाॅच की जा रही थी। जिसमें अभियुक्त अमित कुमार अग्रवाल की फर्म अमित ट्रेडिंग कम्पनी व अन्य फर्मो द्वारा लगभग 32 करोड़ रूपये की टैक्स चोरी का मामला समाने आया।

जिसके सम्बन्ध में असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्यकर एसके श्रीवास्तव द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मामले की जाँच के आदेश दिये थे। जिस में 3 अन्य आरोपी, आलोक जायसवाल, आदित्य जायसवाल और संतोष जायसवाल को पुलिस ने अरेस्ट किया था ।जिसके बाद पुलिस ने टैक्स चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड,सरगना अमित अग्रवाल को आज बड़गांव चौराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक लगभग साढ़े 5 सौ करोड़ रुपये फर्जी टर्न ओवर कर इन लोगो ने 32 करोड़ की कर चोरी की है और अमित अग्रवाल नाम का व्यक्ति अपने फर्म के कर्मचारियों के नाम से फर्जी फर्म बनाकर इस संगठित गिरोह को संचालित कर रहा था। फिलहाल महाठग अमित अग्रवाल को न्यायालय भेजा जा रहा है और पुलिस इसको रिमांड पर लेकर अन्य अपराधों की भी पड़ताल करेगी।

Tags

Related Articles

Back to top button