सपा नेता पर रुपये न देने पर टिकट कटवा देने का लगाया आरोप, पीड़िता ने प्रेसवार्ता कर सुनाया अपना दुखड़ा

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में अब समाजवादी युवजन सभा के एक नेता पर पार्टी के ही पदाधिकारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि टिकट की ऐवज में रुपए न देने के चलते उसका टिकट कटवा दिया गया। पीड़ित महिला प्रत्याशी ने युवजन सभा के नेता पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमसे 3 लाख मांगे गए थे। जिसमें हमसे 50 हजार की नगदी लेने के बाद भी मांगे गए थे। पैसे पूरे नहीं लिए जाने पर टिकट काटवा दिया गया। आज प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित महिला ने अपना दर्द बयां कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इंसाफ की गुहार लगाई है।
जनपद मुजफ्फरनगर से पंचायत चुनाव को लेकर आ रही है एक बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी पर महिला प्रत्याशी से रुपए ऐंठने के बाद भी उसका टिकट कैंसिल कराए जाने के लग रहे हैं आरोप।
आपको बता दें पीड़ित महिला ने आज प्रेस वार्ता कर उक्त प्रकरण का खुलासा किया है पीड़ित महिला ने बताया कि समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी द्वारा टिकट घोषित किए जाने और टिकट दिलाये जाने के संबंध में 3 लाख की डिमांड की थी। जिसमें पीड़ित महिला द्वारा उक्त नेता को 50 हजार की नकदी भी पहले ही दी जा चुकी थी लेकिन एका एक अब टिकट कटने पर महिला ने समाजवादी के युवजन सभा जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं पार्टी के ही जिला सचिव ने इस मामले को गम्भीर बताया है और पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से भी इसकी शिकायत किये जाने की बात कही है साथ ही साथ पीड़ित महिला को टिकिट वापसी और इंसाफ दिलाये जाने की बात कही है।