Breaking Newsउत्तरप्रदेश

खबर वाणी पर खबर चलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाना राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का हाल चाल

मुज़फ्फरनगर जनपद में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा भी की

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का हाल जाना और जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की है। कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट की घड़ी में 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कपिल देव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे जनपद मुजफ्फरनगर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन, दवाइयां, रेमेडीसीवर, कोरोना के टीके आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और कोरोना के मरीजों को हर संभव सुविधा एवं मदद दिए जाने को कहा। साथ ही उन्होंने मंत्री कपिल देव से अपनी देखभाल करते हुए अपने प्रभार वाले जनपदों बिजनौर एवं शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि से लगातार संपर्क में बने रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा।

कपिल देव ने बताया कि वे डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में है और कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। उन्होंने गत दिनों उनके संपर्क में आए नागरिकों से कोरोना जांच करवाने का आह्वान किया है।

Tags

Related Articles

Back to top button