Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शिफ्ट कार और एम्बुलेंस में हुई जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल, एक कि हुई मौत

शिफ्ट सवार दो लोग घायल अवस्था में मौके से हुए फरार, एम्बुलेंस सवार चार घायलो को स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से भेजा अस्पताल, इलाज के दौरान एक कि हुई मौत

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में तेज रफ़्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब ओवर टेक के चक्कर में एक शिफ्ट कार सवारों ने आगे जा रही एम्बुलेंस में ही जोरदार टक्कर दे मारी, टक्कर इतनी भीषण थी की जहां दोनों ही वाहन सड़क किनारे पलट गए तो वहीं उनमे सवार आधा दर्ज लोग घायल हो गए जिनमे से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि शिफ्ट सवार दो लोग घायल अवस्था में ही मोके से फरार हो गए तो वहीं एम्बुलेंस में चीख पुकार मचने पर आस पास से गुजर रहे राहगीरों की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस सवार चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया बाद में पुलिस ने दोनों ही गाड़ियों को सड़क से एक साईड करा आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड के अंसल टाउन के पास का बताया जा रहा है जहां दोपहर को अचानक तेज रफ़्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब आगे जा रही एक एम्बुलेंस में पीछे से आ रही तेज रफ़्तार शिफ्ट कार सवारों ने ओवर टेक के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों ही कारे सड़क किनारे पलट गई और उनमे सवार लोगों में चीख पुकार मच गई मोके से गुजर रहे राहगीर जब तक उस और दौड़े तो शिफ्ट कार सवार दो लोग घायल अवस्था में ही मोके से भाग गए हालाँकि लोगों ने उन्हें आवाजें देकर रोकना भी चाहा मगर वे रुके नही।

उधर राहगीरों ने किसी तरह एम्बुलेंस को सीधी कर उसमे फंसे चार लोगों को बाहर निकाला और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दे दी।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपी 112 डायल की गाड़ी मोके पर पहुंची और एम्वुलेन्स में फंसे घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां चारों में गम्भीर रूप से घायल लोकेन्द्र पुत्र सोसिंह उम्र 41 वर्ष निवासी गांव बेहड़ा थ्रू थाना भोपा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर अन्य तीन लोगों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया घायलों में एम्बुलेंस चालक राजू पुत्र राजबीर निवासी गांव बिलासपुर थाना नई मण्डी मु0 नगर, व मृतक के दो रिस्तेदार बताये जा रहे हैं।

जबकि शिफ्ट कार में 2 लोग घायल बताये जा रहे हैं जो मौके से पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घायल अवस्था में हिवफरार हो गए. मौके पर पुलिस की डायल 112 पी आर बी गाड़ी 2251 व ,2197 के साथ ही स्थानीय चौकी गांधी नगर थाना नई मंडी से कॉन्स्टेबल सचिन कुमार व् अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए थे यहाँ पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मुख्य सड़क से अलग हटवा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

Tags

Related Articles

Back to top button