कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह व खुशी का माहौल
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ए एस जे माल द्वारकापुरी में क्लस्टर अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। 21 जून 2021 जनपद में आज से प्रारंभ हुए कोविड (क्लस्टर) टीकाकरण अभियान का मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा ए एस जे मॉल भोपा रोड पर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग में आज अपने श्रेष्ठ मैनेजमेंट के साथ नई शुरुआत करते हुए गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी मे गाईड लाईन के अनुसार एक पायलट कलस्टर बनाकर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को करोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का बम्पर शुभारंभ गाँधी कॉलोनी व द्वारकापुरी मे कर दिया है इस क्षेत्र में किए गए।
इस पायलट प्रोजेक्ट टीकाकरण का आयोजन आज हर तरह से हिट रहा जिसे बडे मैनेजमेंट के साथ स्वास्थ्य विभाग ने यहां तैयारी की थी और कई नागरिक संस्था और समाजसेवियों गणमान्य शहर के नागरिकों संगठन का सहयोग लिया था 18साल से अधिक आयु का खुला टीकाकरण कराने के बडी वयवस्था के बीच स्वास्थय विभाग की चारो और प्रशंसा हो रही है खासकर 18साल से अधिक के युवाओ व नागरिकों मे टीककरण को लेकर उत्साह व खुशी का वातावरण था इस वर्ग को टीकाकरण को लेकर काफी इंतजार था।
स्वास्थ विभाग का आज सुबह 9:30 से गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी में छह स्थानों पर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कैंप का आयोजन विधिवत शुरू हो गया। सभी जगह विभाग की टीमों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगो का व्यवस्था बनाने मे सहयोग लेते हुए कमान सम्भाल ली थी।
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जगह-जगह जाकर कैंप आयोजकों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और टीका लगावाने आ रहे 18 साल से अधिक के युवाओ-नागरिकों, युवा लड़के लड़कियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनसे बातचीत की उन्होंने गांधी कॉलोनी की गांधी वाटिका बारात घर पचेंडा रोड, देवोपम किड्स लिंक रोड व द्वारकापुरी मोड पर स्थित मॉल में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हर टीककरण सेंटर पर सुबह से ही युवक युवतिया व इस क्षेत्र के नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ टीका लगाने के लिए उमड़ पड़े थे ओर अपना टीकाकरण कराने का नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे हर कैंप पर जिम्मेदार व्यवस्थापकओ, समाजसेवियों व सगठनो ने हर आने वाले युवाओं-नागरिको का स्वागत व सहयोग किया और उनको (पहले आओ पहले पाओ) के आधार पर टोकन देकर विश्राम स्थल पर बैठाया उसके बाद टीकाकरण के बाद सभी को 45 मिनट अलग से ऑब्जर्वेशन में बैठाया इस दौरान माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लगातार द्वारकापुरी और गांधी कॉलोनी में कैपो मे जाकर लोगों व टीककरण टीम से बातचीत की गयी।
गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका, बारात घरपचैडा रोड, गुरुद्वारा गली नंबर 10 गाँधी कॉलोनी ,गुरु गोविंद सिंह जूनियर हाई स्कूल गाँधी कॉलोनी, देवों पंप किड्स द्वारकापुरी लिंक रोड वह माल द्वारकापुरी मोड पर कैंप का आयोजन किया जहां दोपहर तक ही हजारों युवक-युवतियों ने बड़े उत्साह के साथ वैक्सीनेशन करा कर सरकार,शासन स्वास्थ्य विभाग
—कलस्टर व्यवस्था में युवाओं का जनसैलाब टीकाकरण के लिए सुबह से ही उमड़ा
—शहर के गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी में युवाओं ने की बेहतर कैम्प आयोजन की प्रशंसा
— स्वास्थ्य विभाग के उच्च प्रबंधन व गणमान्य लोगो के सहयोग के आम नागरिक- युवा हुए कायल
—द्वारकापुरी गांधी कॉलोनी मे राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जगह जगह युवाओं से मिले बढ़ाया सबका उत्साह कैंप में
जनप्रतिनिधियों व टीकाकरण कैम्प करा रहे सगठनो गणमान्य लोगो का धन्यवाद दिया ओर कोरोना को हराने का संकल्प दोहराया। द्वारकापुरी वह गांधी कॉलोनी में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों सामाजिक लोगों, गणमान्य व्यक्तियों ने इस बडे अभियान मे जिस टीम भावना के साथ स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम किया और कैंपों का आयोजन कराना शुरू कराया उसकी सभी नागरिक परशसा कर रहे है।
इस कलसटर क्षेत्र में यह पायलट कैंप 23 जून तक लगेगा यहा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ही स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण पर काम कर रहा है। पहले शहर के एक छोर से गाँधी कॉलोनी से इस क्षेत्र के नागरिको का टीकाकरण पूरा करा रहा है। जानकारी के अनुसार व जैसे जैसे शासन की गाईड लाईन मिलती रहेगी उसके अनुसार उसके बाद शहरी व जनपद के अन्य क्षेत्र के अन्य हिस्सों में केम्प भी लगाए जाने की योजना है।
इस दौरान द्वारकापुरी का गांधी कॉलोनी के विशेष कैपो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह,डॉ गीतांजलि वर्मा, प्रदीप शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने लगातार जहां निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओर सभी को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। देर शाम तक यहां कैंप में युवाओं की भीड़ कोविड प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण लगाने के लिए आती रही। इन कैम्पों मे टीका लगाने के लिए स्थानिय गाँधी कॉलोनी व द्वारकापुरी के लोगो को वरीयता देकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जा रहा है।