राज्यमंत्री ने सड़क पर फैले डिस्पोजल गिलासों को उठाया, कूड़ा करकट फैला रहे लोगों से सफाई बनाए रखने की अपील

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़ाफ़रनागर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का एक रूप ऐसा भी देखने को मिला की जब मुख्य सड़क से गुजरने के दौरान उनकी नजर अचानक सड़क पर फैले डिस्पोजल गिलासों पर पड़ी तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा खुद ही सड़क से डिस्पोजल गिलासों को उठाना शुरू कर दिया।
जब यह नजारा आस पास के लोगों ने देखा तो उन्होंने भी मंत्री महोदय का हाथ बंटाया और वे लोग भी हाथों में झाड़ू आदि लेकर साफ – सफाई में जुट गए यहां मंत्री महोदय ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत मिशन की बात कह लोगों से अपने आस- पास साफ सफाई रखने की अपील की है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर भोपा रोड का है जहां दोपहर को एक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल अपने आवास पर लौट रहे थे।
कि अचानक उनकी नजर मुख्य मार्ग पर छबील लगा लोगों को मीठे शर्बत वितरण के स्टाल पर जा लगी यहां उन्होंने देखा की किस तरह लोग मीठे शर्बत का सेवन कर झूठे डिस्पोजल गिलासों को मुख्य सड़क पर फेंक रहे है और सड़क पर इधर उधर सिर्फ और सिर्फ डिस्पोजल गिलास ही नजर आ रहे थे।
यह नजारा देख मंत्री महोदय से रहा नही गया और उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और चुप चाप वहां पड़े डिस्पोजल गिलासों को एकत्रित करते हुए डस्टबीन में डालने लगे तभी अचानक स्टाल लगाने वालों की नजर मंत्री पर पड़ी तो वे भी हाथो में झाड़ू आदि लेकर मंत्री महोदय के साथ ही साफ सफाई अभियान में जुट गए।
यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए तथा अपने आस पास न गन्दगी फैलाएं और न दूसरों को फैलाने दें उन्हीने यहां लोगों से अपील करते हुए कहा की सभी लोग स्वछ भारत मिशन को आगे बढ़ाएं और अपने आस पास साफ सफाई रखें।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का यह रूप देख स्थानीय दुकानदारों सहित आस पास से गुजर रहे लोगों ने देख उनकी मुक्त कंठ से जमकर तारीफ की व् प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को गति देते हुए इधर-उधर फैले गिलासों को स्वयं उठाया और अन्य नागरिकों से भी गंदगी, कूड़ा ना फैलाने की अपील की है।