Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जेल में निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर लगाकर आंखों से कमजोर जरूरतमंद बंदियों को वितरित किए चश्मे

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने आधारशिला संस्था का किया आभार व्यक्त

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों को पूर्व की भांति इस बार भी आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर लगाकर आखों से कमजोर जरूरतमंद बंदियों को चश्में वितरित किये गये।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने आधारशिला संस्था के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारा एवं अन्य समाजिक संस्थाओं का मूल उद्देष्य यही होता है कि कारागार में निरूद्ध निराश्रित एवं गरीब/असहाय बंदियोें की सहायता की जाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर कमलेष सिंह, उप जेलर  सुरेन्द्र मोहन सिंह एवं मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट  शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button