Breaking Newsउत्तरप्रदेश

महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पति ने ही शूटरों से कराई थी महिला की हत्या

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा किया है। बता दे कि विगत दिनों थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कालेज के सामने 15 जुलाई को महिला की गोली मारकर हत्या कराने वाले उसकी पति को गिरफ्तार कर इस हत्या कांड का खुलासा कर दिया गया है। आज थाना मंसूरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान सीओ ने बताया कि पति ने ही अपनी पत्नी की सम्पत्ति विवाद को लेकर हत्या कराई है। दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है जहां आज थाना परिसर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ खतौली आर के सिंह एंव थाना प्रभारी मंसूरपुर कुशल पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की विगत दिनों दिनांक 15/7/2021 को हाईवे स्थित मु0 नगर मेडिकल कालेज के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला जिसका नाम मोहसिना था, उस की गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अस्पताल में दवाई लेने आई थी।

सीओ खतौली आरके सिंह ने बताया की महिला की हत्या उसके पति फुरकान उर्फ़ सोनू पुत्र अख्तर निवासी गांव शेर नगर ने ही रुपये 3 लाख में दो शूटरों से अपनी पत्नी मोहसिना की गोली मारकर हत्या कराई थी थाना मंसूरपुर पुलिस टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी पति और उसके दूसरे ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ ने बताया की पकड़े गए आरोपी ने पूछ ताछ के दौरान हत्या कराना कबूल लिया है साथ ही साथ उसने बताया की उसकी पत्नी मृतका ने अपनी सगी भाभी की 2014 में हत्या करा दी थी जिस मामले में वह दो साल जेल में भी रही थी। उसके जेल जाने के बाद आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी, जेल से छुटने के बाद आरोपी व् मृतका में हर्जे खर्चे और जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद रहने लगा था जिसमे मृतका आरोपी को जान से मारने की धमकी भी देती थी जिसके चलते आरोपी ने योजना बध तरीके से अपनी पत्नी की हत्या करा दी।

सीओ ने बताया की अभी इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए है बाकि की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। इस मामले में चोकाने वाली बात ये है, कि मृतका अपने पति को जान से मारने की धमकी देती थी, जिसके चलते उंसके पति सोनू ने ही भाड़े के शूटरों से उसकी हत्या की साज़िश रच डाली।

◆क्या था पूरा मामला, पढ़े विस्तार से

बीती 15 जुलाई को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर बाईक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की गोलियों से भूनकर उस समय हत्या कर दी थी, जब मृतक महिला मोहसीना दवाई लेने के लिए मेडिकल कॉलिज में आई थी,उसी दौरान अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने NH-58 पर मोहसीना की गोलियों से भूनकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी और मोके से फरार हो गए थे।

इस मामले के खुलासे को लेकर आलाधिकारियों ने इसमे कई टीमो को लगाया था,जिसमें  आज मोहसीना की हत्या कराने वाले साज़िशकर्ता उंसके पति सोनू ओर उसकी दूसरी पत्नी के पिता मेहरबान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर मामले का खुलासा किया है। इस मामले में मीडिया के  कैमरे पर बोलते हुए साजिशकर्ता पति सोनू ने बताया कि उसकी पहली पत्नी मोहसीना उसे मारने की धमकी देती थी,जिसके चलते उसने अपने ममेरे भाई तंजीम के साथ मिलकर 3 लाख रुपयों में भाड़े के शूटरों से अपनी पत्नी की ही हत्या करा डाली।

इस मामले सीओ खतौली आर.के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,2012 में मृतक मोहसीना ओर सोनू का निकाह हुआ था,जिसके लगभग एक साल बाद मोहसीना अपनी भाभी की हत्या के मामले में जेल चली गई थी, इस दौरान सोनू ने मोहसीना नाम की एक ओर दूसरी लड़की से शादी कर ली थी,लेकीन दो साल जेल में रहने के बाद जब मृतका मोहसीना बाहर आकर अपने पति सोनू की प्रॉपर्टी में हिस्सा माँगते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगी थी। जबकि सोनू की दूसरी पत्नी के परिजन अपनी बेटी को हिस्सा दिलाने की जुगत में जुटे थे, जिसके चलते सोनू ने अपनी दूसरी पत्नी के परिजनों और अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर 3 लाख में भाड़े के शूटरों से मोहसीना की हत्या को अंजाम दिलाया था। इस मामले के साज़िशकर्ता पति सोनू  ओर उसकी दूसरी पत्नी के पिता मेहरबान को आज गिरफ़्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button