ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़ कर लगवा रहे लोग कोरोना का टीका, 18 प्लस के युवाओं में भी दिखा भारी उत्साह

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। कोरोना के बढ़ते खतरे और इससे बचाव के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों में अब मुजफ्फरनगर की जनता भी सक्रिय होती नजर आ रही है जहां एक तरफ जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ चल रहा है, तो वही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोग कोरोना का टीका लगवाने को खुलकर आगे आ रहे हैं आज जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कोरोना टीकाकरण चला रहा है जिसमे 18 प्लस के युवाओं में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सहावली गांव का है जहां श्री हरी वृंदावन सिटी में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैम्प लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
यहां कालोनी में स्थानीय निवासियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बढ़ चढ़ कर कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।
इस कैम्प में 18 प्लस के युवा भी बढ़ चढ़ कर हिसा ले रहे है और कोरोना का टीका लगवा औरों को भी प्रेरित कर रहे है कैम्प में आज 300 के पार का लक्ष्य रखा गया है यहां के स्थानीय निवासी ने बताया की इस कॉलोनी में यह चौथा कैम्प है जिसमे कॉलोनी वासियों सहित आस पास के मौहल्ला वासी एंव ग्रामीण भी यहां कोरोना टीकाकरण करा रहे हैं।
यहां शुभम गोयल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया की यहाँ श्री हरी वृंदावन सिटी में यह चौथा कोविड टीकाकरण कैम्प लगाया जा रहा है जिसमे कालोनी वासियों सहित स्थानीय ग्रामीण और युवा महिला पुरुष भी कोरोना का टीका लगवा रहे है और लोगों को भी कोरोना टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार करते हुए कोरोना वैक्सिनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
यहां 18 प्लस महिला सन्ध्या जैन ने भी कोरोना का टीका लगवाकर शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से इस कैम्प में आकर कोरोना टीकाकरण कराये जाने की बात कही है साथ ही साथ कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दुरी, फेस मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग सहित हाथों को बार बार साबुन धोये जाने की भी बात कही है।
इस अवसर पर शुभम गोयल एडवोकेट, राजकुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, विपिन गोयल, विनीत गर्ग, मनुराज चौधरी, पंडित नवीन, विपिन संगल और राजीव मित्तल आदि ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।