जिले में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है विजय दशमी का महापर्व

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजय दशमी जिले में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है, शहर के नुमाईश कैम्प, नई मण्डी, रामलीला टिल्ला सहित गांधी कॉलोनी में भव्य आयोजन हो रहे है।
नई मंडी स्थित आदर्श रामलीला पटेल नगर में विजय दशमी के दौरान राम रावण रूपी कलाकार रण के मैदान में अपना अपना हुनर दिखाते हुए।
तो वहीं मुख्य अतिथियो में यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान
समाज सेवी भीम सेन कंसल, मनीष चौधरी, सुनील ऐरन, विकल्प जेन क्षेत्रीय सभासद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यहां यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया की राम लीला पटेल नगर का 46 वां विजय दशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है।
अब तो भुत जल्द भगवान श्री राम का मन्दिर भी बनने जा रहा है ये हम सब के लिए बड़े ही हर्षोल्लास का दिन है।
शोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क पर उन्होंने कहा की हालाँकि कोरोना अब समाप्ति की ओर है लेकिन हम सभी को फेस मास्क और शोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी चाहिए।