जिले में तीन स्थानों पर किसानो का रेल रोको अभियान, रेल रोके जाने से फंसे हजारों यात्री

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा मुजफ्फरनगर में रेल रोको आंदोलन आज जनपद में तीन स्थानों मंसूरपुर, रोहाना और खतौली में किया जा रहा है।
मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर सीओ खतौली व थाना मंसूरपुर इंस्पेक्टर रेल रोको आंदोलन की सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है।
तो वहीं खतौली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी व खतौली थाना इंचार्ज रेल रोको आंदोलन की सुरक्षा संभाले हुए हैं यहां सैंकड़ों किसानो ने धरना प्रदर्शन करते हुए रेलवे स्टेशन पर डेरा डाल दिया है।
आज किसानो के आंदोलन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स दोनों रेलवे स्टेशन सहित जिले भर में भारी तादाद में भी बढ़ा दी गई है किसानो का यह रेल रोको सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
यह रेल रोको आंदोलन लखीमपुर में हुई हत्या कांड को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देशभर में आयोजित किया जा रहा है।
इस आंदोलन से जहां कई प्रमुख रेलगाड़ियों को जहां तहाँ रोक दिया गया है जिसमे सवार हजारों यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ आसमान से बारिश तो वहीं दूसरी तरफ रेल रोको अभियान से जनता परेशान हो चली है।
रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर की अगर हम बात करें तो यहां हरिद्वार से कोचिवली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी रेलवे प्रशासन ने किसानो के धरना प्रदर्शन को देखते हुए रोक दिया।
किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए जहां ट्रेनों में हजारों यात्री परेशान दिखे तो वही खबर वाणी की टीम ने बारिश के बीच भी यात्रियों से उनकी समस्याएं और उनका हाल जाना है।