Breaking Newsउत्तरप्रदेश

कोरोनाकाल में अहम योगदान निभाने वाली सैंकड़ों आँगनबड़ी और बीएलओ को किया गया सम्मानित

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग भी रहे उपस्थित

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ,और सौ करोड़ वैक्सिनेशन के कार्य पर यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधान सभा क्षेत्र की सैंकड़ों आंगनबाड़ी और बी0एल0ओं को कोरोना काल में अहम योगदान देने के उपलक्ष में आज शहर के भोपा रोड पर स्थित एक बैंकट हाल में सम्मानित किया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,कूकड़ा ब्लाक की बीडीओ, भाजपा नेता कुश पुरी, सरदार सुखदर्शन सिंह बेददी, कँवर पाल वर्मा, राजेश पराशर, डॉक्टर गीतांजली वर्मा, सहित दर्जनों भाजपा नेता एंव पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग एंव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समस्त आंगनवाड़ी बीएलओ जो विधानसभा 14 सदर के रूप में नामित हैं उन सभी को उनके द्वारा कोविड-19 जैसी भयानक महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर शासन स्तर से दिए गए।

निर्देशों का अनुपालन करते हुए टीकाकरण में सहयोग,कोरोना से बचाव के उपाय का प्रचार प्रसार, डोर टू डोर राशन वितरण आदि कार्य किया है।

जिन्हें राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आज सम्मानित किया गया है।

यहां कपिल देव अग्रवाल ने बताया की आज महान पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश भर में सौ करोड़ वैक्सिनेशन के कार्य के सफलता के उपलक्ष में यह कार्यक्रम किया गया है जिसमे समस्त बी एल ओ और आँगन बड़ी कार्यकत्रियो को समान्नित किया गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button