थाने से चंद कदमो की दुरी पर विधुत पोल में धु-धु कर के लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
मौहल्ला वासियों ने भी की कड़ी मशक्कत

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जिले में दिन छिपते ही थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक विधुत पोल में अचानक शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई आग लगता देख आस पास के दुकानदारों सहित मौहल्ला वासियों में हड़कंप मच गया किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी दे दी।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग कर्मियों ने मोके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए मौहल्ला वासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
दरअसल पूरा मामला थाना नई मंडी से चन्द कदमो की दुरी पर स्थित श्री साईं विहार मौहल्ले का है जहां मौहल्ले की मुख्य गली के बाहर लगे विधुत पोल पर अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया विधुत पोल में लगी भीषण आग के चलते क्षेत्रीय दुकानदारों सहित मौहल्ला वासियों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में ही पहले स्थानीय दुकानदारों जिनमे गौरव स्वीट्स एंव मेडिकल स्टोर संचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग ज्यादा बढ़ता देख स्थानीय सभासद विकास गुप्ता आदि ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी।
उधर नई मंडी में आग की सूचना मिलते ही बिना देर करे दमकल विभाग की गाड़ी भी मोके पर पहुंच गई और स्थानीय मौहल्ला वासियों की मदद से विधुत पोल में लगी आग पर काबू पा लिया यहां आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
स्थानीय निवासियों की माने तो आजकल हर विधुत पोल पर इंटरनेट सहित तमाम डिश आदि की केबिल वायर बन्धी हुई होती है अचानक शार्ट शर्किट के चलते आग लग गई।