इंदिरापुरम : सवा घंटे में बाइक सवार बदमाशों ने प्रोफेसर व नर्स से लूटी चैन, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस व्यवस्था की खुली पोल : बेखौफ बदमाशों ने प्रोफेसर और नर्स से चेन लूटकर पुलिस को दी चुनौती

समीर मलिक
गाजियाबाद। जनपद में बाइक सवार बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आप अंदाजा नही लगा सकते कि सवा घंटे के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने कैसे लगातार दो घटना को अंजाम दिया है, बाइक सवार बदमाशों ने इन दोनों घटना में एक प्रोफेसर और नर्स को अपना निशाना बनाया है, एक व्यक्ति प्रोफेसर है तो दूसरी महिला नर्स है। आपको बता दे कि इलाके में सवा घंटे में एक के बाद एक दो बड़ी घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश अपनी बाइक में फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभव खंड इलाके में नर्स अर्चना राय से हुई लूट की सूचना पुलिस को करीब 4:00 बजे मिल गई थी सूचना मिलने के बावजूद भी पुलिस द्वारा इलाके में कोई चेकिंग शुरू नहीं की गई। चेकिंग शुरू ना होने के कारण बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए थोड़ी ही दूरी पर स्थित बिहारी मार्केट में एक प्रोफेसर सुनील सक्सेना से करीब ढाई लाख की चेन लूटकर बाइक सवार बदमाश हवा में लहराते हुए बाइक को फरार हो गए।
◆ पहली लूट दोपहर करीब 2:30 से 3:00 के बीच कोई नर्स से लूट
नर्स अर्चना राय खोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है अर्चना राय 2:30 बजे के करीब अपने रिश्तेदार अम्रपाली रॉयल सोसायटी वैभव खंड आ रही थी शुक्रवार की दोपहर अम्रपाली विलेज और जेसी ग्राउंड सोसाइटी के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली नर्स अर्चना राय के रिश्तेदार एसपी राय ने दोनों सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली उसमें दोनों बाइक सवार बदमाशों की फोटोस मिली है उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने उनकी शिकायत लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
◆ दूसरी लूट प्रोफेसर सुनील सक्सेना से करीब शाम 4:00 बजे हुई
प्रोफेसर सुनील सक्सेना इंदिरापुरम के बिहारी मार्केट में खरीदारी करने गए थे, इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश ने उनके गले से करीब ढाई लाख रुपए की सोने की चैन लूट कर मौके से फरार हो गया सूचना पर नीति खंड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और वहां छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें कि सुनील सक्सेना कानपुर के रहने वाले हैं और डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर हैं उनके भतीजे का नोएडा में सगाई समारोह है उसमें शामिल होने के लिए वह यहां आए है नीति खंड 3 में रहने वाले अपने साढू के घर पर ठहरे हुए हैं। शुक्रवार शाम को करीब 4:00 बजे इंदिरापुरम के बिहारी मार्केट से बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से करीब ढाई लाख रुपए की सोने की चेन लूट ली।
◆ पहले लूट की सूचना पर भी नहीं सतर्क हुई इंदिरापुरम पुलिस
आपको बता दें कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सवा घंटे के अंदर हुई दो बड़ी लूट की घटना में से पहले लूट की सूचना करीब 4:00 बजे मिलने के बावजूद भी इंदिरापुरम पुलिस सतर्क नहीं हुई पुलिस के शतक ना होने के बावजूद बदमाशों ने दूसरी घटना को भी बड़े ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो गए।
एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है दोनों घटना में रिपोर्ट दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी।