Breaking Newsउत्तरप्रदेश

आज मेरठ आ रहे PM मोदी, खेलविद्यालय का करेंगे शिलान्यास, राज्यपाल, मुख्यमंत्री रहेंगे साथ

मेरठ के सलावा गांव में खेल विश्व विद्यालय का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

खबर वाणी / मुज़फ्फरनगर टीम

मुज़फ्फरनगर। खतौली मेरठ बोर्डर पर स्थित सलावा झाल पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। मेरठ के सलावा में खेल विश्व विद्यालय का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे।

सर्वपथम मेरठ आर्मी हेलीपेड पर प्रधान मंत्री का आगमन तत्पश्चस्त काली पलटन मंदिर,कैंट मेरठ पीएम मोदी पहुंचेंगे।

जहां दर्शन, पूजन काली पलटन औघरनाथ मंदिर में करेंगे पीएम जिसके बाद शहीद स्मारक मेरठ कैंट पीएम मोदी पहुंचेंगे।

जहाँ श्रद्धा सुमन अर्पण, अमर जवान ज्योति, शहीद स्मारक स्थल, मेरठ कैंट में अवलोकन राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय पीएम मोदी करेंगे।

दोपहर बाद  खतौली हेलीपैड, मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी जहां से सीधा कार्यक्रम स्थल, ग्राम सलावा ग्राउंड मेरठ पहुंचेंगे पीएम मोदी जहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुए देश की जनता को बड़ी सौगात देंगे।

देश के प्रधान मंत्री को सुनने और देखने के लिए क्या हिन्दू क्या मुस्लिम, सिख सभी हो रहे है कार्यक्रम में जाने को तैयार भारी भीड़ प्रधान मंत्री को देखने व सुनने को मेरठ हो रही रवाना खतौली सहित आस पास के कस्बो ग्रामों शहरों से लोग जुट रहे है भारी भीड़ के साथ हजारों कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी मेरठ की और हो रहे रवाना।

◆मु०नगर शहर एंव ग्रामीण अंचलों से भी भारी भीड़ बसों विभिन्न संसाधनों से हो रही रवाना।

मु०नगर के ग्रामीण क्षेत्रों से हरीश गोयल मण्डल महामंत्री के नेतृत्व में कई बसों में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी मेरठ हुए रवाना जिनमे अमित शास्त्री मण्डल उपाध्यक्ष, किरणपाल पंवार, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, लोकेश बंसल बूथ अध्यक्ष, सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता,
शुभम सैनी युवा मोर्चा, विवेक मित्तल सेक्टर संयोजक, धर्मेश गर्ग सेक्टर संयोजक, हरेंद्र कुमार बूथ अध्यक्ष, श्रीपाल शर्मा, राजकुमार, प्रीतम शर्मा, मुकेश सिंघल, कामेश्वर सिंह, राजबीर सिंह, अमरनाथ, पंकज गोयल, हेमसिंह, जोनी, अमन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता बसों और जीप कारों से रवाना।

वहीं खतौली से भी हजारो की भीड़ पैदल ही गंग नहर पटरी मार्ग से होते हुए सलावा हो रही रवाना दिखा रहा हिन्दू मुस्लिम प्रेम प्रधानमंत्री को देखने को मुस्लिम महिलाये और पुरुष भी सबसे आगे

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button