Breaking Newsउत्तरप्रदेश

डीएम ने कोरोना प्रबन्धन एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में ली बैठक

खबर वाणी संवाददाता

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रहने एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार में गति देखने को मिल रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य करना है। उन्होंने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए प्रत्येक एमओआईसी को निर्देशित किया कि जनहित एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत रुचि लेकर टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सीएचसी पर बैड क्षमता को बढ़ाते हुए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। सामुदायिक चिकित्सालयों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग को सघनता के साथ करने के भी निर्देश दिए। निगरानी टीमों को पूरी क्षमता से सक्रिय करने के साथ ही 15 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर शीघ्रता से प्रतिरक्षित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक सीएचसी पर 30-30 बेड आरक्षित कर लें।

सीएचसी पर विभिन्न प्रकार के उपकरण, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं आवश्यक दवाइयों का भंडारण भी चेक कर लिया जाए। औषधियों एवं उपकरणों की कमी होने पर मांग पत्र जनपद को भेज दिया जाए ताकि समय रहते आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। यदि कहीं किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेंडर प्रक्रिया लंबित है तो समन्वय स्थापित कर औपचारिकताओं को पूर्ण किया जाए ताकि लंबित इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य को पूर्ण किया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button