Breaking Newsउत्तरप्रदेश

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआगंज में कोविड वैक्सीनेशन का लिया जायजा

खबर वाणी संवाददाता

अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआगंज में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण के लिए केन्द्र पर नहीं आ रहे हैं उन्हें कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण कराया जाए।

जो लोग पहली डोज लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज लगवाई जाए। उन्होंने जनसामान्य सेअपील करते हुए कहा कि वह भी वैक्सीनेशन के बारे में आपस में चर्चा कर लोगों को टीकाकरण के फायदे के बारे में बताएं ताकि वह भी केन्द्रपर पहॅुच टीका लगवा सकें।

◆जिलाधिकारी ने कोविड-19 से बचाव हेतु जनपदवासियों से की अपील

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनपदवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपनी दिनचर्या के दौरान सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने, घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा शेड्यूल के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन के दोनों टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये वेरिएन्ट ओमिक्रोन से सुरक्षा हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने जनपद के व्यापारिक संगठनों से भी कहा है कि कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों, कोविड प्रोटोकॉल से दुकानदारों एवं ग्राहकों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार एवं ग्राहक शत प्रतिशत कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें, जिससे इस संक्रमण को बढने से रोका जा सके।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button