Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भाजपा व सपा-रालोद प्रत्याशियों ने किए नामांकन, अपने अपने तरीके से किए विकास कार्यो के वादे

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज भाजपा प्रत्याशियों सहित  सपा -रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किए हैं ,यहां तमाम प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपने-अपने तरीकों से विकास कार्य कराए जाने के वायदे विश्वास जनता को दिलाए है।

भाजपा प्रत्याशियों में सदर विधान सभा से कपिल देव अग्रवाल, पुरकाजी विधानसभा से प्रमोद ऊंटवाल, बुढ़ाना विधानसभा से उमेश मलिक, चरथावल विधानसभा से सपना कश्यप तो वहीं सपा- रालोद गठबन्धन के चन्दन चौहान ने मीरापुर विधान सभा, आम आदमी पार्टी से बुढाना प्रत्याशी देवेंद्र मलिक ने भी आज नामांकन किया है।

यहां उमेश मलिक द्वारा बताया गया की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझपर पुनः विश्वास जताया है जिस पर मैं खरा उतरूंगा। उन्होंने अपने द्वारा कराए गए बुढाना विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का भी बखान किया तो वही आगे भी विकास कार्य कराए जाने का क्षेत्र की जनता से वादा किया है।

वहीं सपा – रालोद गठबंधन के मीरापुर विधानसभा से प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है और जनता बदलाव चाहती है हमने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व् रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के सिम्बल पर अपना नामंकन दाखिल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार ,कानून – व्यवस्था शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति बदलाव चाह रही है साथ ही साथ बेरोजगारी को भी देखकर जनता इस बार अपना रुख बदलेगी। उन्होंने कहा पहले के समय में मोरना विधानसभा हुआ करती थी जहां मेरे पिता संजय चौहान सांसद रहे है तो वहीं बाबा नारायण सिंह उप मुख्यमन्त्री रहे है और जनता की सेवा की है। मै भी उन्ही की तरह जनता की सेवा करना चाहता हूँ मैं भी अपने पूर्वजों के बताए रास्तों पर चलकर क्षेत्र का विकास करूँगा और वहां की जनता का विकास जीतूंगा।

तो वही भाजपा के सदर विधानसभा से प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान किया उन्होंने कहा कि किसान का बेटा अधिकांश देश की सीमा पर जवान के रूप में तैनात है और देश की रक्षा का काम करता है।

पूर्ववर्ती सरकारों के समय में जवान ज्यादा संख्या में शहीद हुआ करते थे जबकि अब भाजपा की सरकार में जवान कम शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमें बहन, बेटियों के सम्मान, सुरक्षा किसानों के ऋण माफ, और किसानों को विभिन्न योजनाओं में पात्रता दी है।

तो वही स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं सुरक्षा किसान निधि योजनाओ सहित महिलाओं के प्रति कई सारी योजनाएं भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई है।
अंत में उन्होंने कहा की मुज़फ्फरनगर की 6 की 6 विधान सभाओं में हमारे प्रतियाशी जीत दर्ज कराएंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button