हाईवे किनारे बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने शव की शिनाख्त करा परिजनों को दी सूचना, परिजन बिना पुलिस कार्यवाही के शव अपने साथ ले गए

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब हाईवे किनारे एक बुजुर्ग का शव देख आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त करा उसके परिजनों को सूचना दी जहां सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले वापस लौट गए।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नई मंडी अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 के पास गांव शेर नगर के पास का बताया जा रहा है जहां देर शाम हाईवे किनारे एक बुजुर्ग का शव देख वहां खेल रहे बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दे दी।
हाईवे किनारे बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े जहां ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दे दी हाईवे किनारे शव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के लिए उसकी तलाशी ली गई जिसके चलते मृतक की जेब से मिले फोन नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कल्लू के रूप में की।
यहां मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिसिया कार्यवाही से इंकार करते हुए पुलिस से शव ले लिया और शव को अपने साथ ले अपने गांव खतौली लौट गए। इधर गांव शेर नगर के ग्रामीणों ने बताया की मृतक काफी समय से गांव व् आस पास मांगने खाने का काम किया करता था।