बदमाशों ने रोडवेज परिचालक से तमंचे के बल पर की लूट, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
बदमाशों परिचालक से नगदी से भरा थैला, व पर्स और टिकट बनाने की मशीन लूटकर फरार हो गए

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में दिनो दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है जहां एक तरफ गत रात्रि अज्ञात बदमाशो ने सिखेड़ा थाना क्षेत्र में दिन छिपते ही एक युवक से एक लाख की नगदी सहित बाईक लूट की घटना को अंजाम दे डाला था, तो वहीं दिन निकलते ही रोडवेज परिचालक से लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है की अज्ञात बदमाशों द्वारा रोडवेज परिचालक को आतंकित करते हुए जहां एक तरफ तमंचे की नोक पर उसकी बाईक, रोडवेज का थैला जिसमें कुछ नकदी, टिकट मशीन व उसका पर्स था आदि लूट लिए और मोके से फरार हो गए, यहां किसी तरह रोडवेज परिचालक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दी जहां मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घण्टो बदमाशों की काम्बिंग की मगर सफ़लता नही मिली थक हारकर पीड़ित अन्य रोडवेज कर्मियों के साथ थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
दरअसल पूरा मामला खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव याहियापुर के पास का बताया जा रहा है जहां रोडवेज परिचालक जानसठ निवासी सचिन पुत्र रामराज दिन निकलते ही करीब साढे छः बजे अपने गांव से खतौली डियूटी के लिए आ रहा था। तभी अचानक बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और आतंकित करते हुए तमंचे की नोक पर उससे बाईक, रोडवेज का थैला जिसमे कुछ नगदी,पर्स रोडवेज की टिकिट मशीन व् उसका मोबाईल लूट लिया और मोके से फरार हो गए।

बकौल सचिन ने किसी तरह आस पास के ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को घटना की सूचना दे दी दिन निकलते ही रोडवेज परिचालक से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल भी मौके पर जा पहुंची।

जहां पुलिस ने रोडवेज परिचालक सचिन से घटना के बारे में जानकारी हासिल की तो वही अज्ञात बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग भी की बताया जा रहा है कि घटना से कुछ दूरी पर ही परिचालक का मोबाइल भी पड़ा मिल गया। यह घंटों प्रयास के बाद भी पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका तत्पश्चात रोडवेज परिचालक अन्य रोडवेज कर्मियों के साथ थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। थाने पहुंचे रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो हम लोग उग्र प्रदर्शन




