एसएसबी के जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, असम के कोकराझार में था तैनात मृतक जवान अंकित बालियान

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। असम के कोकराझार में तैनात उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद निवासी एसएसबी के जवान की गुरुवार देर शाम गोली लगने से मौत हो गई, घटना की जानकारी होते ही जवान के घर मातम छा गया मौहल्ला वासियों सहित रिश्तेदारों ने जवान के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी।
दरअसल जनपद मुज़फ्फरनगर की नगरपालिका के पूर्व सभासद दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी प्रमोद बालियान का 30 वर्षीय पुत्र अंकित चौधरी असम के कोकराझार जिले में भारत – भूटान सीमा पर एसएसबी में जवान के पद पर तैनात था।
अंकित के भाई मनीष के मुताबिक़ अंकित की बटालियन के द्वारा देर शाम परिवार को ये जानकारी दी गई थी की एक हमले में अंकित को गोली लगी है जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा है जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान जवान अंकित की दुःखद मौत हो गई थी।
जैसे ही यह खबर जवान के घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों सहित रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर जिला प्रशासन की माने तो जवान अंकित की मौत के कारणों की जानकारी अभी तक जवान की बटालियन द्वारा मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन को नहीं दी गई है।
मृतक जवान के भाई मनीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की शहीद जवान अंकित ने 1 अप्रैल 2013 में जवान के पद पर एसएसबी में ज्वाइनिंग की थी। कई जगह पोस्टिंग के बाद अब जवान अंकित असम के कोकराझार में तैनात था जिसकी रात मौत की सूचना आई है शहीद जवान अंकित चौधरी अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गया है।