कल त्यागी समाज की नोएडा में होगी महापंचायत, भारी संख्या में त्यागी समाज के लोग जाएंगे नोएडा
पंचायत में जाने के लिए लोगो ने अपने अपने वाहन पैट्रोल-डीजल भर कर तैयार कर लिए है

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण मामला थमने का नाम नही ले रहा है। त्यागी समाज में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर मुजफ्फरनगर के त्यागी समाज में काफी रोष दिखाई दे रहा है। कल नोएडा में होने वाली त्यागी समाज की महापंचायत में जनपद मुज़फ्फरनगर से भी भारी संख्या में त्यागी समाज हिस्सा लेंगे, बता दे कि नोएडा के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ और श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत होने जा रही है।
आपको बता दे कि कल त्यागी समाज की होने वाली महापंचायत को लेकर नोएडा पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जिस इलाके में त्यागी समाज की महापंचायत होने जा रही है, उस इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।
कल यानि 21 अगस्त को मुजफ्फरनगर जनपद के आसपास के ग्रामीण इलाकों से त्यागी समाज के काफी लोग नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले में नोएडा में होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर हिस्सा लेंगे। आज मुजफ्फरनगर के थाना छपार अंतर्गत कुतुबपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक आदि अन्य वाहनों को कल नोएडा में होने वाली महापंचायत में भाग लेने के लिए जाने की तैयारियों को दृष्टिगत तैयार कर लिया है।
बताया जा रहा है श्रीकांत त्यागी प्रकरण में नोएडा के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ त्यागी समाज में काफी रोष देखा जा रहा है, जिसके चलते कल होने वाली महापंचायत में नोएडा सांसद महेश शर्मा का लोग जबरदस्त विरोध एंव बहिष्कार भी करेंगे।
श्री कान्त त्यागी मामले को लेकर मुज़फ्फरनगर के त्यागी समाज में भी भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। त्यागी समाज ने भाजपा विरोधी की भी नारेबाज़ी की है।