उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में 03 दिवसीय 37 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2019 का हुआ समापन

खबर वाणी संवाददाता :- सदर सैफी

पीलीभीत :- बरेली जोन की 37 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2019 एल0एच0 शुगर मिल स्टेडियम पीलीभीत में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का समापन वैभव श्रीवास्तव जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर मनोज कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, रोहित मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत योगेंद्र कुमार सीओ सदर, कमल सिंह क्षेत्राधिकारी पूरनपुर एवं राजकुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी पीलीभीत मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह द्वारा किया गया। उद्घोषक की भूमिका मंसूर अहमद शम्शी द्वारा निभाई गयी। रेफ्री का दायित्व परमजीत सिंह एवं सुश्री सागरिका द्वारा निभाया गया
मैचों का विवरण निम्न प्रकार है।
1. बैडमिंटन पुरुष व्यक्तिगत चैंपियनशिप के मुकाबले में बिजनौर के अभिषेक चौधरी ने मुरादाबाद के दीपक को 2-0 से हराया।
2. टेबल टेनिस मिक्स डबल्स के फाइनल मुकाबले में बरेली के नगेंद्र सिंह राठौर एवं कोमल की जोड़ी ने बदायूं के प्रशांत एवं मधु कश्यप की जोड़ी को 3-0 से हराया।
3. पुरुष एवं महिला बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप की शील्ड जनपद बिजनौर व पुरुष टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप की शील्ड जनपद बरेली तथा महिला टेबल टेनिस की शील्ड जनपद बदायूं ने जीती।
इस मौके पर जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत मनोज कुमार सोनकर द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Related Articles

Back to top button