सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, खोये व गुमशुदा हुए 111 मोबाइल बरामद कर लोगो को लौटाए, मोबाइलों में कीमत लगभग 25 लाख रुपये

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद की सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें लोगों के गुमशुदा 111 मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
स्वामीयो को लौटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है।
जनपद में गुमशुदा खोए हुए मोबाइल का पता लगाकर उनके वास्तविक स्वामियों को देने के संबंध में दीक्षा शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद की सर्विलांस टीम द्वारा जनपद के समस्त कारणों से चोरी वह गुमशुदा हुए लगभग 983 मोबाइल की सूची प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई थी जिसमें से 246 मोबाइल चलते हुए पाए गए।
सर्विलेंस टीम द्वारा अथक मेहनत व प्रयास करते हुए जनता के सीमावर्ती जनपद स्कूल 111 मोबाइल बरामद किया गया है और टीम द्वारा राज्यों में जैसे पश्चिम बंगाल बिहार से राजस्थान झारखंड मध्य प्रदेश हरियाणा में चल रहे मोबाइलो को बरामद करने हेतु सम्बंधित थानो से समन्वय स्थापित कर बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।