इंस्टाग्राम क्वीन मिस जाटनी हुई गिरफ्तार, यूपी पुलिस की महिला सिपाही से की थी मारपीट

खबर वाणी संवाददाता
गाज़ियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने आज इंस्टाग्राम क्वीन मिस जाटनी आरोपी शिवांगी डबास को गिरफ्तार किया है। आरोपी मिस जाटनी शिवांगी चौधरी सोशल मीडिया पर बुलेटरानी के नाम से मशहूर है। आरोपी शिवांगी डबास ने रविवार को यूपी पुलिस की महिला सिपाही से मारपीट करने का आरोप लगा है।
बता दे कि यूपी पुलिस महिला सिपाही से बदसलूकी औऱ मारपीट की थी, पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही की स्कूटी टकराने के बाद मिस जाटनी शिवांगी डबास ने मारपीट की थी। बता दे कि कुछ दिन पूर्व मिस जाटनी शिवांगी डबास पर दिल्ली के किसी इलाके में इंस्टाग्राम पर धमाकेदार दुल्हन बनकर आई वैशाली चौधरी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था, और मिस जाटनी शिवांगी डबास का वीडियो सोशल मीडिया पर जून में जमकर वायरल हुआ था।
फिलहाल मिस जाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वैशाली चौधरी के साथ कि मारपीट का वीडियो हटा दिया है। आपको बता दे कि मिस जाटनी शिवांगी डबास इंस्टाग्राम पर शॉट वीडियो बनाती है। रविवार को इंस्टाग्राम क्वीन मिस जाटनी शिवांगी डबास ने मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में महिला सिपाही से बदसलूकी और मारपीट की थी। आज मधुबन बापूधाम पुलिस ने मिस जाटनी इंस्टाग्राम क्वीन शिवांगी डबास को गिरफ्तार किया है।
एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि शिवांगी डबास मिस जाटनी को गिरफ्तार किया है। मिस जाटनी को सोशल मीडिया पर बुलेट रानी के नाम से जाना जाता है। मिस जाटनी शिवांगी डबास ने रविवार को महिला सिपाही के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी, जिसको आज गिरफ्तार किया है। मिस जाटनी का काफी समय से सोशल मीडिया पर खतरनाक तरीके से बुलेट चलने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
इंस्टाग्राम क्वीन मिस जाटनी शिवांगी डबास के इंस्टाग्राम पर लाखों फ़ॉलोअर है, और मिस जाटनी की वीडियो को लाखों लोग पसंद करते है। शिवांगी डबास इंस्टाग्राम पर शॉट वीडियो बनाती है। औऱ मिस जाटनी अधिकतर बुलेट पर वीडियो बनानी पसंद करती है। और लाखों लोग मिस जाटनी को देखना भी पसंद करते है। अब फिलहाल मिस जाटनी शिवांगी डबास यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार की गई है।