अग्निवीर भर्ती में भर्ती कराने का लालच देकर ठगने वाले चार ठगों को सिविल लाईन पुलिस एंव आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार
कब्जे से फर्जी दस्तावेज, एक मोबाइल व 2.35 लाख की नगदी की बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में युवाओं को ठगने वाले गिरोह लगातार सक्रिय हैं अग्निवीर भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को भी अब ठगने का काम चल रहा है, जहां गत दिनों मेरठ में अग्निवीर में भर्ती कराने का लालच देकर ठगने वाले एक ठग को स्थानीय पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया था, तो वहीं दूसरी तरफ जनपद मुजफ्फरनगर में भी थाना सिविल लाइन पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है जिसमें अग्निवीर अभ्यर्थियों को ठगने वाले चार ठग गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से भारी मात्रा में दस्तावेज एवं नकदी भी बरामद की गई है, आज पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने मुखातिब करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर में चल रही अग्निवीर भर्ती से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां थाना सिविल लाइन पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ की टीम द्वारा सेना भर्ती के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को कम्पनी बाग़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, 01 मोबाईल व 2.35 लाख रुपये की नगदी भी यहां बरामद की गई है।

यहां एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा ऐसे युवक जिनके कागजात पूरे नहीं है अथवा उम्र अधिक हो गयी है को तलाश कर उनके कागजात फर्जी तरीके से पूरे करके भर्ती दिखवाते है तथा 1.5 से 02 लाख रुपये तक लेते हैं पुलिस पकड़े गए आरोपियों के और अपराधिक इतिहास की भी जानकारी कर रही है।

◆पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ने पूछ ताछ में अपने नाम पते…

•1. सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी मौ0 पट्टी कालू, ठिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत।
•2. अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद।
•3. प्रशान्त चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढी जनपद संभल।
•4. हिमान्शू चौधरी पुत्र सतवीर सिंह निवासी उपरोक्त होना बताया है।

◆पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी…
2 मार्कशीट, 02 आधार कार्ड (फर्जी)।
01 आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म।
01 मार्कशीट, 01 आधार कार्ड, 01 परिचय पत्र (असली)।
100 शीट मार्कशीट प्रिनंट करने वाला पेपर।
01 ओप्पो मोबाईल(घटना में प्रयुक्त)
2,35,000/-रुपये की नकद।
◆ आर्मी भर्ती में ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में…

उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, उपनिरीक्षक पवनदीप शर्मा, कांस्टेबिल दिनेश बाना, विमल देवेश कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने बताया की इन आरोपियों को गिरफ्तारी करने में आर्मी इंटेलिजेंस मेरट टीम का विशेष सहयोग रहा है।




