जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी पहुँचे मुज़फ्फरनगर, 13 नवंबर को दिल्ली में होगा बड़ा प्रोग्राम

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी पहुँचे, जहां उन्होंने मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों से वार्ता की और समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होने पर भी बल दिया यहां उन्होंने मीडिया को बताया कि आज विभिन्न जिलों के बाद मुजफ्फरनगर में जमीयत उलेमा ए हिंद की यह मीटिंग हुई है।
जिसमें सभी लोगों से मीटिंग की गई आने वाली 13 नवंबर को एक बड़ा प्रोग्राम दिल्ली में की जाए।
उसी सिलसिले को लेकर तमाम जिलों के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी यह मीटिंग की गई है बातचीत हो रही है। मदरसों और मस्जिदों की जांच की बात पर बोले की जांच तो हो रही है जांच में हम क्या बोलें अभी देखिए जांच चल रही है होने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ बोलेंगे।
पीएफआई के बैन लगाए जाने पर बोले कि इसमें हम क्या बोल सकते हैं अब तो जो होना था वह हो देखिये इस वक्त हम सद्भावना के ताल्लुक से सफर कर रहे है और अपने लोगों से मिल रहे है।
हम इस मुल्क के शहरी हैं निवासी हैं और वह हमारे मुल्क पर राज कर रहे हैं हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमसे किसी को भी कोई परेशानी ना हो हम जहां खड़े हो जिसके साथ खड़े हो उसके साथ ही रहे ऐसा हम संदेश जनता को आपके माध्यम से देना चाहते हैं।