Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जर्जर पुलिया से तंग आकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पुलिया के निर्माण उड़ाई मांग

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। मोरना में हादसों का सबब बनी राजबाहे की पुलिया से तंग आकर आज ग्रामीणों ने पुलिया की शिकायत को लेकर प्रदर्शन किया है, प्रदर्शन के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से पुलिया के शीघ्र निर्माण की गुहार लगाई है। मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गाँव रहमतपुर के ग्रामीणों ने राजबाहे की पुलिया पर प्रदर्शन कर बताया की शुकतीर्थ-बरला मार्ग का चौड़ीकरण हाल ही में भोकरहेड़ी से निरगाजनी झाल तक हुआ है।

मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ होने से वाहनों की गति बढ़ गई है। वहीं रहमतपुर में स्थित राजबाहे की पुलिया का विस्तार न होने से रात में गुजरने वाले वाहन तँग पुलिया की बाउन्ड्री से टकराकर राजबाहे में गिर जाते हैं। पिछले कुछ समय मे दर्जनों व्यक्ति हादसे का शिकार हो चुके हैं। तथा बच्चे की राजबाहे में गिरकर मौत हो चुकी है।

पुलिया के निर्माण को प्रदर्शन करते रहमतपुर के ग्रामीण…

जज्जर हो चुकी तँग पुलिया से हज़ारों वाहन प्रतिदिन गुज़रते हैं। पुलिया के जज्जर होने के कारण इसके अचानक टूट जाने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीण पुलिया के तँग होने की शिकायत अनेक बार अधिकारियों से कर चुके हैं। ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया व प्रदेश के मुख्यमंत्री से शीघ्र पुलिया के निर्माण की माँग की है। इस अवसर पर सन्नी चौधरी, रवि, टीटू, प्रमोद, सतबीर, राजबीर, इकबाल, जयवीर, विकास, रामबीर आदि प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button