शराब के ठेके पर दरोगा की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल, ठेके के मालिक ने दरोगा पर लगाया लूट का आरोप
एसएसपी ने दरोगा को किया लाईन हाजिर, विभागीय कार्यवाही के भी दिए निर्देश

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक दरोगा की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा जी अपने साथियों के साथ एक देसी शराब की दुकान पर पहुंचकर सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए शराब की पेटियां ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। दरोगा जी की इस करतूत का ये पूरा वाक्य शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए तुरंत एसएसपी मुजफ्फरनगर ने आरोपी दरोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है।
दरअसल आपको बता दें कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक देसी शराब की दुकान पर रविवार रात तकरीबन 9:30 बजे सिखेड़ा थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार भारद्वाज अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहुंचते हैं जहां दरोगा जी ने ठेके के सेल्समैन अनित और मांगेराम के साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर ठेके से शराब की पेटी उठा ली।
दरोगा जी की इस करतूत का ये पूरा वाक्य शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया जिसे बाद में वायरल कर दिया गया जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जयसवाल ने इस पुरे मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा अशोक कुमार भारद्वाज को निलंबित करते हुए मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना सिखेड़ा के अंतर्गत देशी शराब की दुकान के सेल्समैन के द्वारा यह आरोप लगाया गया है थाना सिखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक अशोक भारद्वाज के द्वारा उनके दुकान में घुसकर के उनके साथ मारपीट व उनके साथ में मिसबिहेव किया गया है इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है व शिकायत भी दर्ज हुई है इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए 1 प्राथमिक रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को परीक्षित कर दी गई है उक्त उप निरीक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विभागीय जांच के भी आदेश कर दे गए हैं।
वही इस शराब की दुकान के मालिक डॉक्टर दानवीर सिंह की माने तो जो सिखेड़ा थाना है जो यहां की पुलिस है हम लोगों के साथ में बहुत ज्यादती कर रही है हमारे यहां दो तीन ठेके हैं एक ऋतुराज भाई का है ठेका एक हरीश भाई का ठेका है और एक मेरा ठेका देसी शराब का पुलिस क्या करती है यह आते हैं हमारे यहां पर वैसे तो हमें कुछ कहते नहीं कि हमें इतना पैसे चाहिए लेकिन ये हमारी कैंटीन में कल की वारदात है वैसे तो वारदात दो-तीन दिन से चल रही है कल की बात है हमारी कैंटीन में से 3 लड़कों को उठाकर ले गए फिर उनकी जो है डॉक्टरी कराई डॉक्टरी कराने के बाद क्या होता है उन्हें पकड़ लिया जी बड़ी मुश्किल से शोर सिफारिश लगाकर उन्हें छुड़वाया गया।
फिर उन्होंने आकर हमारी दुकान में लूट शुरू कर दी हमारी देसी शराब की दुकान है फिर हमारे सेल्समैन को पीटना शुरू कर दिया हमारे पास में इसकी पूरी पुख्ता सीसीटीवी वीडियो है हम लोग एसपी साहब से गुहार करते हैं हाथ जोड़कर गुहार करते हैं कि हमने आबकारी विभाग को बहुत फीस दी हुई है हमारी बहुत मोटी फीस गई हुई है वह हमें 8:00 बजे का अल्टीमेट दे गया है कि 8:00 बजे अपना ठेका बंद कर दो अगर हम 8:00 बजे अपना ठेका बंद कर दो नहीं तो हम तुम्हारी दुकान की सारी शराब की पेटी भर कर ले जाएंगे।
सेल्समैन को जातिसूचक शब्द भी गए हैं सेल्समैन को पीटा भी है अभी भी सेल्समैन के कान में दर्द है हम उसकी भी डॉक्टरी कर आएंगे हम एक यह लोग बता रहे हैं कि राहुल है जो पूरे थाने को चला रहा है और एक है दरोगा जी भारद्वाज जी उनके द्वारा बदतमीजी की गई है हमारे पास पूरी वीडियो है हमारी शराब की 3 पेटी भी उठा कर ले गए हैं अभी क्या इसका मुझे पुख्ता नहीं पता है मैं अपने सेल्समैन से बात करूंगा मैं तो सिर्फ पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करता हूं।