Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप का मामला आया सामने, महिला सहित 2 गिरफ्तार

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में हनीट्रैप का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला और उसके दो अन्य साथियों ने महिला के साथ फंसाकर एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके परिजनों से 5 लाख रुपये की रंगदारी माँगी थी। जिसके चलते शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तत्काल सर्विलांस की मदद से कार्यवाही करते हुए मात्र 2 घंटे के भीतर ही बंधक व्यक्ति को मुक्त कराकर एक महिला ओर उसके एक साथी को इस मामले में गिरफ्तार कर किया है जबकि उनका एक साथी फरार है वहीं फरार साथी भाजपा नेता बताया जा रहा है जिसके नगर क्षेत्र में पोस्टर भी लगे हुए है।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुरा का है जहां के निवासी निखिल नाम के एक व्यक्ति ने नगर कोतवाली में बुधवार को लिखित शिकायत की थी कि उसके चाचा अरविंद कुमार को बंधक बनाकर हनी ट्रैप में फसाकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।

जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर तत्काल धारा 342 , 389 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से मात्र 2 घंटे में ही नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में स्थित नवाब नाम के एक व्यक्ति के घर से पीड़ित अरविंद कुमार को सकुशल बरामद करते हुए अफसाना उर्फ़ पिंकी और शानू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि नवाब नाम का व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ़्तारी का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला मंत्री बताया जा रहा है जिसके पोस्टर भी क्षेत्र में लगे हुए है।

आपको बता दे की पुलिस द्वारा जब पीड़ित अरविंद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अफसाना उर्फ पिंकी नाम की एक  महिला फोन पर पिछले कई महीनों से उससे बातें किया करती थी । जिसके चलते 14 तारीख़ को अफसाना उर्फ पिंकी ने फोन करके अरविंद को एक मकान पर बुलाया था।

पीड़ित अरविंद कुमार ने पूछताछ में यह भी बताया कि यहां पर योजनाबद्ध तरीके से अफसाना के साथ उसकी अश्लील वीडियो शानू के द्वारा बनाकर उसे झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 5 लाख रूपये की मांग की थी। जिसके लिए आरोपियों ने पीड़ित अरविंद के द्वारा उसके परिजनों के पास 5 लाख की रंगदारी का फोन भी कराया था।

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी 2023 को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की  एक व्यक्ति जिनका नाम अरविंद कुमार है वह एक दिन से लापता है तथा उनके परिजनों के द्वारा यह भी बताया गया है इनके फोन पर अन्य व्यक्ति 5 लाख रुपयों की डिमांड कर रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा तुरंत कार्यवाही की गई इनके लोकेशन के आधार पर 2 घंटे के भीतर ही इन्हें सकुशल रिकवर किया गया।

मोके से एक  व्यक्ति जिसका नाम शानू और एक महिला जिसका नाम पिंकी उर्फ अफसाना है इन को गिरफ्तार किया गया है मौके से एक व्यक्ति जिसका नाम नवाब मलिक है वो फरार है दोनों ही शानू व अफसाना उर्फ़ पिंकी गिरफ्तार करके जेल भेज दिये  गए है तथा तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button