दुकान पर कब्जे को लेकर सरे-बाजार जमकर हुई मार पीट, वीडियो शोशल मिडिया पर जमकर हो रहा वायरल
वक्फ बोर्ड की दुकान को लेकर हुआ था विवाद, हिंदू संगठनों ने थाने का किया घेराव मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में धरना प्रदर्शन

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से इस वक्त की बड़ी खबर यहां वक्फ बोर्ड की दुकान पर कब्जे को लेकर सरे बाजार जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होते ही तमाम दुकानदारों एवं हिंदू संगठनों ने थाना शहर कोतवाली पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है तो वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए है।
दरअसल पूरा मामला थाना शहर कोतवाली अंतर्गत कटहरा मोचियांन का है जहां के दुकानदारों के बीच जबरदस्त हुई जबरदस्त मार पीट का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने मोके पर पहुंच कई लोगों को हिरासत में भी लिया है मगर सर्राफा दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकाने बन्द कर हिन्दू संघटनो के साथ थाना शहर कोतवाली पहुंचकर जमकर नारे बाजी करते हुए आरोपियों के खुलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सर्राफ की दुकान करने वाले पीड़ित संजय कुमार जेन निवासी कृष्णापुरी ने बताया की उन्होंने यहां सराफा बाजार में करीब 35,40 वर्ष पूर्व दुकान खरीदी थी जिसके बराबर में ही राशिद,वाजिद,और साजिद की भी दुकान है जोकि हमारी दुकान पर जबरन कब्जा करना चाहते है हमारे द्वारा स्थानीय पुलिस,प्रशासन सहित तहसील आदि में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिसके बाद मामला कोर्ट में भी डाल दिया।
आज क्षेत्रीय लेखपाल जाँच पड़ताल करने आया था तभी राशिद सहित उसके कई साथियों ने जबरदस्त मार पीट करते हुए कई लोगों को घायल कर दिया जिसका वीडियो भी शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस तरह सरे राह सरे बाजार मारपीट के बाद तमाम दुकानदारों ने अपनी अपनी-दुकान बंद कर आज यहां थाना शहर कोतवाली में हिंदू संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया है हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
उधर हिंदू संगठन से जुड़े नरेंद्र पंवार उर्फ़ साधु गुर्जर ने कहा कि देखिए किस तरह यहां मुजफ्फरनगर में वक्फ बोर्ड के मामले को लेकर जबरदस्त मारपीट हुई है इस तरह सरे बाजार मारपीट कर व्यापारियों को घायल किया जा रहा हैं हिंदू समाज अब इस तरह चुप बैठने वाला नहीं है उन्होंने थाने में पहुंचकर सभी के बीच धरने प्रदर्शन में बैठकर घोषणा की है।
कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। खबर लिखे जाने तक पुलिस एवं धरना प्रदर्शन करने वालों के बीच बातचीत चल रही थी वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।