दिन निकलते ही अधेड़ का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पानीपत खटीमा राजमार्ग पर मिला शव
सूचना पर पहुंची पुलिस, घण्टो बाद शव की हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू की

खबर वाणी/भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित काशीराम कालोनी गेट के सामने सुबह सवेरे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यहाँ नाले में अधेड़ का शव् देख मौके पर सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ जुट गई किसी ने मामले की स्थानीय पुलिस को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाल उसकी शिनाख्त के प्रयास किये मगर यहां घण्टो बाद मृतक की शिनाख्त जसवीर निवासी रैदासपुरी थाना सिविल लाईन के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित काशीराम कालोनी गेट के सामने का बताया जा रहा है जहां आसपास के कॉलोनी वासी एवं राहगीरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी ने नाले में एक अंधेड़ का शव पड़ा देख लिया यहां मौके पर सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ शव को देखने के लिए जुट गई।
किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे जहां पुलिस ने किसी तरह नाले से मृतक अधेड़ का शव बाहर निकाल उसकी शिनाख्त के प्रयास किये।
यहां घण्टो बाद अथक प्रयास के चलते मृतक अधेड़ की शिनाख्त जसवीर निवासी रैदासपुरी थाना सिविल लाइन के रूप में हुई है पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को मामले की सूचना कर शव कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना शहर कोतवाली अंतर्गत पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित काशीराम कालोनी गेट के सामने का है पूरा मामला।