Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने युवती और उसके परिजनों से कि जमकर मारपीट

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवती का आरोप है की उससे छेड़छाड़ के विरोध करने पर उसको उसके जीजा को उसके पिता और उसके भाई को आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने ना सिर्फ लात घूंसों से पीटा बल्कि सरियों से भी पीटा। जिसमें सभी 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। जब खबर दिखाई तब जाकर सोई हुई पुलिस जागी और पीड़ित को मुकदमा दर्ज करने के लिए बुलाया। साथ ही पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन अभी भी दो दबंग फरार है।

खून से सने इन लोगों को देखिए। इनकी महज इतनी गलती थी की इन्होंने अपनी बहन या बेटी को हवस के हैवानों से बचाने की कोशिश की। जी हां यह गलती इनकी सबसे बड़ी थी। ऐसा नहीं करते अपनी बहन बेटी को हाथरस या बलरामपुर की गुड़िया बन जाने देते तो शायद यह आज अपने घर में सुरक्षित होते हैं। मामला गाजियाबाद के थाना विजयनगर के प्रताप विहार इलाके का है। पीड़ित युवती का आरोप है की कल शाम वो घर से दुकान पर सामान लेने जा रही थी। उसी समय 4 दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसका मोबाइल नंबर मांगा। चार बदमाशों से गिरती देख युवती ने अपने परिवार को बुलाया तो आरोपी इस बात से नाराज हो गए। उन्होंने युवती उसके जीजा उसके पिता और उसके भाई को बेरहमी से पीटा। दबंगो ने न  सिर्फ लात घूंसों से बल्कि सरियों से वार करके सिर फाड़ दिए और एक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। यह तस्वीरें गाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल की है युवती के सिर से खून ऐसा बह रहा है जैसे नलके से पानी बहता है। वही जैसे ही हम ने पीड़ितों की आवाज बनकर खबर दिखाएं अपना फर्ज निभाया तो तुरंत पुलिस हरकत में आ गई।पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्दी दो दूसरे आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

इतना कुछ होने के बावजूद हमारी गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस नहीं जागी। आज सुबह जब हमने खबर चलाई उसके बाद आला अधिकारी यों ने इसका संज्ञान लिया और थाना विजयनगर पुलिस को आदेशित किया मुकदमा लिख के आरोपियों को गिरफ्तार करें।

इसके बाद विजयनगर पुलिस जागी और उसने पीड़ितों को  थाने बुलाया और उनसे तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। यहां जांच विजयनगर पुलिस की भी होनी चाहिए क्योंकि उसने मुकदमा लिखने में 12 घंटे का समय क्यों लगाया। क्या दबंगों से उसकी कोई साठगांठ थी या फिर क्राइम कंट्रोल करने का यह विजय नगर पुलिस ने कोई नया फंडा है कि मुकदमा न लिखा जाए।

Related Articles

Back to top button