गाजियाबाद

कलेक्टेड व तहसीलों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार किया धरना प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव रवि शंकर चन्देल ने दिखाई अपनी ताकत

खबर वाणी सचिन विशौरिया

गाजियाबाद। जिले भर में चला समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव  के निर्देश अनुसार महंगाई व रोजगार को लेकर चला धरना प्रदर्शन गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में झोंकी ताकत वही लोनी में भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2019 को समाजवादी पार्टी का जन समस्याओं एवं सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध समाजवादियों ने लोनी नगर पालिका में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें प्रदेश में लगातार हो रही हत्या, लूट, बलात्कार, बिजली दरों में बढ़ोत्तरी एवं भ्र्ष्टाचार के विरोध में सरकार नशे में चूर होकर प्रत्येक क्षेत्र में अत्याचार किये जा रही है । इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार, ज़ुल्म, गुंडागर्दी, ठप विकास कार्यों, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण सभा की सभा का संचालन कमरुद्दीन सैफी ने किया जिसके बाद तहसील पर जाकर ज्ञापन देने पहुंचे हाजी जाकिर अली पूर्व विधायक ने कहा देश जल रहा है महिलाओं बहन बेटियाँ पर शर्म नाक जुर्म हो रहा है देश कराह रहा है।

देश हित में मांगों को रखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चौधरी उम्मीद पहलवान

बेरोजगार से युवा है परेशान  वही  मंदी को लेकर किसान तड़प तड़प कर आत्महत्या कर रहा है जुमलेबाज विदेशों में भी जुमला परोसते बोल रहा है सरकार से शांति पूर्वक सभा के माध्यम से माँग करते है कि और खन्ना नगर जाकिर अली पूर्व विधायक के घर से एकत्रित होकर पदयात्रा करते हुए लोनी तहसील पर जाकर एस डी एम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मैं निम्न बिंदुओं पर मांग की
1 कमरतोड़ महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि वापस लो
2 किसानों की समस्याएं खाद बीज का अभाव कर्ज के बोझ से दबे किसानों द्वारा आत्महत्या पर अंकुश लगाओ
3 बेरोजगारी से नौजवान निराश हताश बेकार है उन्हें रोजगार देने का काम करो
4 प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त अपराधों में भारी वृद्धि चारों तरफ जंगलराज व्याप्त है फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न विशेष वर्ग में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं
5 भ्रष्टाचार भ्रष्ट तंत्र की सरकार ऊपर से नीचे तक बिना रिश्वत कोई कार्य नहीं
6 स्बास्थ सेवाएं ठप हैं सही की जाऐं
7 जौहर विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा अत्याचार तत्काल बंद हो सांसद मोहम्मद आजम खान के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे समाप्त किए जाएं विधायक अब्दुल्लाह आजम खान का उत्पीड़न एवं अवैध कार्यवाही पर रोक लगे
8 महिलाओं के साथ छेड़खानी बलात्कार बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या अपहरण की घटनाओं में बाढ़ आ गई है
9 अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं उनका फर्जी एनकाउंटर भी हो रहा है अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है रोका जाए
10 आवस्थापना सुविधाएं बिजली पानी सड़क का अभाव है
11 भाजपा राज में प्रदेश का विकास कार्य ठप है समाजवादी सरकार के कार्यों पर ही भाजपा सरकार अपना नाम दे रही है जबकि भाजपा के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं।
11 उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलो पर रोक लगाए इस मौके पर असद अली , जफर अली, महिला सभा पुर्व जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौधरी, नि राष्ट्रीय सचिव रवि शंकर चन्देल, दिनेश गुर्जर, सिराज सैफी, इकबाल अंसारी सानू खान , यासमीन कौशर, प्रदेश सचिव फारूक सैफी, जुनैद खान, योगराज बंसल, मोह्हमद माहिर, प्रदेश सचिव हाजी क़ासिम अली, सलीम पहलवॉन, अली भाई, मोमिन मलिक, फ़ारूक़, साजिद कुरैशी, वक़ील ईदरिसी, क्य्यूम इदरिसि, वक़ील रंगरेज, शहिंद सैफ़ी, हामिद मलिक, हनीफ़ मलिक, राहुल वाल्मीकि, विक्रांत जाटव, नीरज वाल्मीकि, आदि सेकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button