एडीजी से मिले समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री एव प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजू दीक्षित

खबर वाणी सदर सैफी
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश पुलिस के जनलोकप्रिय ईमानदार कर्मठ बड़ी-बड़ी घटनाओं का खुलासा करके पुलिस विभाग का सम्मान पूरे प्रदेश में बढ़ाने वाले जनता व पुलिस के बीच की दूरी खत्म करके अपराध को खत्म करके कानून का राज स्थापित करने वाले कर्मठ कानून एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत करने वाले बरेली ज़ोन के वरिष्ठ एडीजी अविनाश चन्द्र से समाजसेवी एवं यूपी काँप ऐप के प्रचारक राहुल अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ बुके देकर शिष्टाचार भेट किया इसी के साथ वरिष्ठ एडीजी आविनाश चन्द्र ने कहा आप सभी का ह्दय से बहुत बहुत आभार प्रकट करता हमेशा पुलिस और जनता के बीच एक पुल का कार्य करते हो इसी क्रम में कहा कानपुर ज़ोन के लोगो ने जो प्यार व सम्मान दिया उसको कभी जीवन मे भूल नही सकता हूँ साथ मे मौजूद रहे वरिष्ठ समाजसेवी अभय यादव वरिष्ठ प्रवक्ता उदयभान सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष पीलीभीत आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ब्रजेश सिंह बीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ ध्रुव आदि लोग मौजूद रहे




