अपराधियों व मनचलों की खैर नहीं क्योकि, गाजियाबाद में आ गई है तेजस बाइक
जो अपराधियों पर रखेगी कड़ी नजर, पुलिसकर्मी देखने में लगेंगे बिल्कुल! आम आदमी

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में लगातार बढ़ रही मोबाइल लूट स्नैचिंग चैन स्नैचिंग व अन्य तरह के अपराध की रोकथाम के लिए गाजियाबाद पुलिस कप्तान एसएसपी सुधीर सिंह ने गाजियाबाद की जनता को सुरक्षित वह अपराध मुक्त रखने के लिए आज गाजियाबाद की पुलिस लाइन में आठ तेजस बाइक को हरी झंडी दिखाकर शहर के पॉश इलाके के थानों को दी है।
गाजियाबाद शहर में मोबाइल स्नैचिंग चेन स्नेचिंग और अन्य अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इन सब घटनाओं पर रोकथाम के लिए एसएसपी सुधीर सिंह ने आज इन तैजश बाइकों को मैदान में उतारा है।और इन बाइकों पर दो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे ओर इन तैजश बाइको पर कही भी पुलिस का कोई भी चिह्नन नही होगा।और शहर के हर थाने इलाके में गश्त करेंगे उन जगहों पर जहां पर मोबाइल स्नैचिंग और चैन स्नैचिंग तथा स्कूलों के आसपास जब भी कोई पीड़ित व्यक्ति 100 नंबर पर सूचना देगा तो उसके तुरंत बाद यह तेजस बाइक पर तैनात पुलिस कर्मचारी पीड़ित के पास पहुंच कर उसकी समस्या का समाधान करेंगे।एस पी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने वाले तेजस की गड़गड़ाहट से जहां एक और दुश्मन कापने लगते हैं तो दूसरी तरफ तेजस ट्रेन ने दिल्ली से लखनऊ की दूरियां कम कर दी हैं और अब तेजस नाम से ही ग़ाज़ियाबाद पुलिस को 8 मोटरसाइकिल दी गई है और उनका नाम भी तेजस रखा गया है।

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही लूट,चैन स्नैचिंग, छेड़छाड़ पर अर्बन एरिया में तेजस यूनिट नजर रखेंगी जिस तरह से तेजस एयरक्राफ्ट भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हैं और अभी प्राइवेट तेजस ट्रेन चलाई गई है उसी की तर्ज पर इन आठों मोटरसाइकिल का नाम तेजस यूनिट रखा गया है