छुट्टी के बाद बाइक टकराने को लेकर छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल
मोटरसाइकिल टकराने को लेकर हुआ था विवाद, वीडियो में चिन्हित कर छात्रों की पहचान की जा रही : एसीपी साहिबाबाद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। आज तक आप स्कूल और कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हो और अपने बच्चों को भी शिक्षा ग्रहण कराने के लिए भेजते है। लेकिन गाजियाबाद जनपद के स्कूल केलाशवती का उस वक़्त अलग ही नजारा में देखने को मिला जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद दो गुटों के छात्रों में हल्की सी मोटरसाइकिल टकराने के लिए बुरी तरह मारपीट हो गयी। यह मामला जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हिंडन पुल चौकी क्षेत्र में स्थित कैलाशवती सरकारी स्कूल का है।
● लिंक पर क्लिक कर देंगे वीडियो…
हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने के लिए जा रहे जहा आप खुद दहशत खाने को मजबूर हो जाएंगे। जो वास्तव में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी भयभीत कर देगा।

आपको बता दे कि गाजियाबाद जनपद के अर्थला इलाके में स्थित कैलाशवती सरकारी स्कूल की छुट्टी करीब 3:00 बजे हुई और स्कूली छात्र-छात्राएं अपने अपने घर के लिए जाने लगे, लेकिन किसी स्कूली बच्चे से एक मोटरसाइकिल टकरा गई और फिर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक नौबत आ पहुँची। मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों गुटों में बैल्ट और डंडे तक चलने लगे।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिखाई दे रहे स्कूली छात्रों को चिन्हित कर पहचान करने में जुट गई। आपको बता दे कि इस स्कूल का कोई आज का ये नया मामला नही है इस सरकारी स्कूल में रोजाना किसी न किसी बात को लेकर छात्र आपस में भिड़ते रहते है। कई बार तो स्कूल की अध्यापिका भी देख कर नजर अंदाज कर देती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कैलाशवती स्कूल के छात्रों में मारपीट की वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जा रही है। अभी छात्राओ से छेड़छाड़ का कोई ऐसा मामला सामने नही आया है। मोटरसाइकिल टकराने को लेकर स्कूली छात्रों में मारपीट की गई है। दूसरे पक्ष को बुलाया है, अभी वीडियो में चिन्हित कर छात्रों से पूछताछ की जा रही है : “एसीपी साहिबाबाद”




