वजन घटाने के कई तरीके, लेकिन इन सबसे आसान तरीका है बैरियाट्रिक सर्जरी :- डॉ आशीष गौतम

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। यशोदा अस्पताल के वरिष्ठ बैरिएट्रिक सर्जन डा आशीष गौतम बताते हैं कि मोटापा ही असल में कई बीमारियों की जड़ है और इसे कम लिया जाए तो बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। देखा जाए पेट पर अतिरिक्त चर्बी के कारण 2.7 बिलियन लोग ग्रसित हैं। इससे निजात पाने के लिए सबसे अच्छा उपाया बैरिएट्रिक सर्जरी है और यह आसानी से कराई जा सकती है।वजन घटाने के कई तरीके हैं। लेकिन इन सबमें सबसे आसान तरीका है बैरियाट्रिक सर्जरी का। बैरियाट्रिक सर्जरी तेजी से वजन कम करने वाली सर्जरी है। यह तीन तरह की होती है- स्लीव गैस्ट्रीकटोमी, लैप बैंड और गैस्ट्रीक बाइपास सर्जरी। ये सर्जरी लेप्रोस्कोपिक तरीके से की जाती हैं। पिछले कई सालों में काफी लोग बैरिएट्रिक सर्जरी से मोटापा कम कर चुके हैं। बैरियाट्रिक सर्जरी से न केवल वजन कम होता है बल्कि मोटापाजनित रोगों में भी कमी लाई जा सकती है।