पुलिस का ये चेहरा आया सामने, जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग

खबर वाणी संवाददाता
दिल्ली। अक्सर आपने हर किसी से पुलिस की बुराई करते हुए सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इस कोरोना महामारी के दौरान देशभर के पुलिस आम जनता के लिए मसीहा साबित हुई हैं। जिस पुलिस को देखकर अक्सर हम सहम जाते थे आज वही पुलिस लोगों के घर तक दवा राशन और अन्य बहुत सी सुविधाएं पहुंचा रही हैं।
अब हम आपको पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा दिखाने जा रहे हैं जिसे देख कर शायद आप कभी पुलिस के बारे में बुरा कह नहीं सकेंगे। मामला दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के थाना जैतपुर का है जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने एक महिला की अर्थी को कंधा देकर उसका अंतिम संस्कार करवाया है। दरअसल दक्षिणी पूर्वी जिले के जैतपुर थाना इलाके के लखपत कॉलोनी में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग जसपाल ने थाने पहुंचकर पुलिस से अनुरोध किया था कि उनकी पत्नी का निधन हो गया है। जसपाल ने बताया कि उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी। रविवार रात को उनकी 62 वर्षीय पत्नी सुधा कश्यप रात को खाना खाकर सोई थी लेकिन सुबह वह मृत मिली। जसपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली की लखपत कॉलोनी में अपनी पत्नी और 26 वर्षीय मांसिक बीमार बेटे के साथ रहते थे। मूल रूप से वह अमृतसर के रहने वाले हैं और दिल्ली में उनका कोई रिश्तेदार नहीं है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह खुद से अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार का इंतजाम करने में असमर्थ है इसीलिए, पुलिस की मदद चाहता है। उनकी इस दर्द भरी दास्तां सुनकर जैतपुर थाने की पुलिस ने फैसला किया कि उनकी बीवी की अर्थी को पुलिसकर्मी ना सिर्फ कंधा देंगे बल्कि अंतिम क्रिया कर्म भी करवाएंगे।
महिला के अंतिम संस्कार में जैतपुर थाना के SHO, इंस्पेक्टर और कई कांस्टेबल बुजुर्ग शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जब पुलिस का यह वीडियो देखा तो लोग लगातार पुलिस की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं। चारों और पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।