छत पर सवारी बैठाने वाली बसों के किये चालान

ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी) छतों पर सवारी लेकर जाने वाली बसों का हापुड़ चुंगी पर चालान किया गया। चालान के ज़रिये हज़ारों रूपये वसूले गये।सवारियों की जान का ज़ोखिम देखते हुये बसों के ड्राइवर को छतों पर सवारी न ले जाने का निर्देश दिया गया। ग़ाज़ियाबाद से लम्बी से दूरी की प्राइवेट बसें चलती हैं। यह बसें अक्सर क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाती हैं। बस के अंदर जगह न होने पर यह सवारियों को छत पर बैठा लेते हैं। यह नज़ारा देख कर हापुड़ चुंगी पर ड्यूटी कर रहे टीएसआई ओमकार सिंह सहरावत ने छत पर सवारी ले जा रही बसों को रोक कर उनका चालान किया। ओमकार सिंह ने सवारियों को भी बताया कि छत पर सफर करना ज़ोखिम भरा है। इसलिये कभी भी वाहन की छत पर बैठ कर यात्रा न करें। ओमकार सिंह सहरावत ने बताया कि छत पर यात्रा करने से नीचे गिरने का खतरा रहता है। नीचे गिरने से गम्भीर चोट लगने से लेकर मृत्यु भी हो सकती है। मैंने छत पर सवारी ले जा रही बसों को रोककर उनका चालान किया तथा सवारियों को भी आइन्दा छत पर न बैठने की हिदायत दी। दो दिनों में कुल 5 बसों का चालान किया गया जिनसे 5500 रूपये वसूल किये गये।