मुठभेड़ में लूटेरा और उसका साथी गिरफ्तार, कब्जे से लूट का माल बरामद

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करण गेट में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,करण गेट चौकी क्षेत्र के राजेंद्र नगर डीएलएफ पब्लिक स्कूल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी करीब 9:30 बजे पुलिस को बाइक दो संदिग्ध युवकों रोकने का इशारा किया पर दोनों संदिग्ध युवक नहीं रुके दोनों युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आसिफ नाम के बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश के दूसरे साथी नाजिम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों ने कल राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल व नगदी की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा और एक जिंदा कारतूस व एक खोखा और छह हजार नगदी बरामद किए हैं।
क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि राजेंद्र नगर के डीएलएफ पब्लिक स्कूल के कट पर पुलिस चैकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर एक बदमाश के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया व उसके साथी नाजिम को भागने में नाकाम कर गिरफ्तार किया है दोनो ही बदमाश दिल्ली के सीमापुरी के रहने वाले है। घायल बदमाश का नाम आसिफ पुत्र शाहिद निवासी पुरानी सीमापुरी है। उसके पास से अवैध तमंचा, बाइक और एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और छह हजार नगदी बरामद हुए है। यह दिल्ली का सक्रिय गैंग दिल्ली के बॉर्डर से आकर गाजियाबाद में स्नैचिंग व लूट पाठ जैसी घटना को अंजाम देकर हो जाते थे। घायल बदमाश उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है