आखिर कैसे की हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी जाने पूरा मामला!

5 करोड़ ठगने वालों को मुम्बई पुलिस ने दबोचा
एसपी सिटी ने बताया कि ठगी के एक मामले में जांच करने मुम्बई के बांद्रा थाना की पुलिस इंदिरापुरम पहुंची थी। मुम्बई पुलिस ने इंदिरापुरम पुलिस की मदद से अनिल और वैभव नामक दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मूलरूप से कोंडली दिल्ली के रहने वाले हैं,लेकिन इंदिरापुरम क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर रह रहे थे। मुम्बई पुलिस के दरोगा ने बताया कि बांद्रा थाना में पुरुषोत्तम बंसी नामक बुजुर्ग ने 23 जुलाई को इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर करीब पांच करोड़ रुपए की ठगी का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस को दोनों आरोपियों की तलाश थी। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मुम्बई पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई है।
ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी, लोन ,शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठग लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी,लोन व शेयर मार्केट के मामले में तरह तरह आश्वासन देकर फर्जी खातों में पैसा जमा कराकर लाखों की चंपत लगाकर फरार हो जाते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में से एक आरोपी एमबीए पास है।जबकि दूसरा आरोपी बीटेक की पढ़ाई छोड़ चुका है।
हजारों लोगों के साथ कर चुके है करोड़ों की ठगी पुलिस ने आरोपियों को बिसरख थानाक्षेत्र स्थित पंचतत्व अपार्टमेंट से अभय प्रताप सिंह और अजय कुमार वाजपेयी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे 16 मोबाइल फोन,डाटाशीट,पासबुक,एटीएम कार्ड समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी पढ़े लिखे हैं,अभय बीटेक की पढ़ाई छोड़ चुका है। जबकि अजय एमबीए पास है। दोनों आरोपी बिसरख गौतमबुद्धनगर में किराए का फ्लैट लेकर रह रहे थे। इसी फ्लैट में ये फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे। आरोपियों ने हजारों लोगों का डाटा खरीद रखा है। जिसके आधार पर ये खुद को आईआरडीए से बता कर लोगों को कॉल करते थे। लोगों को उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी लेप्स होने का डर दिखाकर नई पॉलिसी या फिर उसी पॉलिसी को जारी करने की एवज में मोटी रकम अपने द्वारा खोले गए फर्जी खातों में ट्रांसफर करा लेते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के टारगेट पर ज्यादातर बुजुर्ग ही रहते थे। इनके खिलाफ भंटिडा पंजाब निवासी सरदार हरजीत सिंह ने गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना में ठगी का केस दर्ज कराया था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर चुके हैं।
साथियों की जमानत के लिए जुटा रहे थे रकम
पुलिस का कहना है कि पूर्व में गैंग के सरगना संजय व रूपेश समेत करीब 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसी वक्त से दोनों आरोपी फरार थे। ये नई जगह फ्लैट लेकर ठगी का धंधा कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अपने साथियों की जमानत के लिए रकम एकत्र करने के लिए दोबारा से ठगी का धंधा करने लगे थे। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों को भी सीज करने का प्रयास कर रही है।