पार्षद ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

पार्षद विनोद कसाना ने राजीव नगर की सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए अपनी निधि से आठ गलियों का निर्माण कार्य पास कराया है।
साहिबाबाद।वार्ड 20 राजीव नगर की सड़क की खस्ता हाल पर स्थानीय निवासियों ने पार्षद विनोद कसाना से मुलाकात कर इस सड़क निर्माण की मांग की गई । जिसके बाद पार्षद विनोद कसाना ने राजीव नगर की सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए अपनी निधि से आठ गलियों का निर्माण कार्य पास कराया है । पार्षद ने गली नम्बर-4 सड़क निर्माण कार्य उद्घाटन किया जिसकी लागत 16 लाख 13हज़ार 5सौ है । पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि कॉलोनी में 13 वर्ष बाद गलियों का निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है इस सड़क निर्माण से गली के निवासियों को लाभ मिलेगा । और आठ गलियों का निर्माण जल्दी शुरू होने जा रहा है हम निरंतर अपने वार्ड में इसी तरह से निर्माण कार्य करेंगे गली नम्बर चार सड़क लागत सोलह लाख तरह हजार पांच सौ 250 मीटर की ये गली है कॉलोनी निवासियों सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने पर पार्षद विनोद कसाना का आभार प्रकट किया है इस मौके पर मदन प्रधान, महेश कुमार, टिंकू आरडब्लूए अध्यक्ष मनोज कुमार,रूम सिंह, सहसचिव रामजीत, कोषाध्यक्ष सूरजसिंह, कपिल शर्मा, महेश, भाजपा नेता हरीश कसाना, वीरेंद्र कुमार भूरा,पुष्पा,रिंकू, देवा, सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे |