Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने की बैठक

इलेक्शन मोड में आए अफसर-डीएम राकेश कुमार सिंह, 11 मई, 2023 को 2371 मतदेय स्थलों पर 2580225 मतदाता करेंगे मतदान अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया गया रूबरू

खबर वाणी संवाददाता

गाज़ियाबाद। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आर०ओ०, ए०आर०ओ० व संबंधित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनकी जिम्मेदारियों से उन्हें रूबरू कराया। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों के कार्यो व तैयारियों के क्रम में यातायात, मतपत्र, प्रशिक्षण, निर्वाचन समाग्री, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, वीडियोंग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली, बैरीकेटिंग/प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूर संचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, जलपान व्यवस्था, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से सम्बन्धित सूचना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह व प्रभारी एसीपी इलेक्शन ज्ञान प्रकाश राय ने प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्यो व जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 01 नगर निगम, 04 नगर पालिका परिषद एवं 04 नगर पंचायत स्थित हैं जिनमें कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 2580225 मतदाता मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर आयुक्त नगर निगम व समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि समस्त बूथों पर मूलभूत सुविधाएं व मतदान स्थलों का निर्माण निगरानी रखी जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने फील्ड को समझ ले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम एकता के साथ यह निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है। जनपद में 01 नगर निगम, 04 नगर पालिका परिषद व 04 नगर पंचायतों के सभासद व अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निगम के समस्त पार्षद पदों के नामांकन की प्रक्रिया नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद में संपन्न की जाएगी व महापौर पद के लिए न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद खोड़ा की नामांकन प्रक्रिया तहसील गाजियाबाद में संपन्न होगी, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, मुरादनगर नगर, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत पतला व नगर पंचायत फरीदनगर की नामांकन प्रक्रिया तहसील मोदीनगर में संपन्न की जाएगी। नगर पालिका लोनी की नामांकन प्रक्रिया वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल लोनी में तथा नगर पंचायत डासना की कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में संपन्न कराई जाएगी।

16 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी व 17 अप्रैल को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नॉमिनेशन किए जाएंगे, नॉमिनेशन कक्ष में प्रत्याशी, उसका प्रस्तावक व सहयोगी सहित 03 लोग ही जा सकेंगे। 25 अप्रैल को स्कूटनी की जाएगी, 27 अप्रैल को नाम वापसी किये जाएंगे, 28 अप्रैल को प्रतीक आवंटन किया जाएगा। 11 मई को 294 वार्डो के 2371 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा एवं 13 मई को प्रातः 08:00 बजे से मतगणना की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार ने समस्त आर०ओ०, ए०आर०ओ० को निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु बताएं। उन्होंने बताया कि नगर निकाय का निर्वाचन उम्मीदवार के लिए अध्यक्ष के लिए 30 वर्ष आयु होनी चाहिए व सदस्य के लिए 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

अध्यक्ष को नगरपालिका/नगर पंचायत का वोटर होना जरूरी है। महापौर के लिए 40 लाख रुपए, निर्वाचन व्यय, 25 से 40 वार्ड के नगर पालिका परिषद पद हेतु नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 9 लाख रुपए, निर्वाचन में व्यय व 41 से 55 वार्ड के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु 12 लाख रुपए, सदस्य नगर पालिका 2 लाख रुपए, नगर पंचायत अध्यक्ष ढाई लाख रुपए व नगर पंचायत सदस्य 50 हजार रुपए निर्वाचन में व्यय कर सकता है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया।

उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्य निष्ठाता, ईमानदारी, लग्नशीलता और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी की कार्यशैली का इलेक्शन में ही पता लगता है। बैठक में एसीपी प्रभारी इलेक्शन ज्ञान प्रकाश राय ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को जनपद में निर्वाचन हेतु शत्-प्रतिशत आचार आदर्श संहिता लागू करवाने व सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त व निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने पर बल दिया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, अपर नगर आयुक्त, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त एसीएम, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/जिला सचिव, समस्त जोनल प्रभारी नगर निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button