गाजियाबाद

शिकायतों पर महापौर ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

महापौर ने अधिकारियों से कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद पानी निकासी मेरे सामने दिखाई जाए और सड़क की भी जांच होगी। सब कुछ मानक के अनुसार होगा तभी भुगतान किया जाएगा वर्ना भुगतान रोक लिया जाएगा।

 

ग़ाज़ियाबाद।न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी संजयनगर में हो रहे निर्माण कार्यों की लगातार मिल रही शिकायतों पर ग़ौर करते हुये महापौर आशा शर्मा ने कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। महापौर ने निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप न होने पर भुगतान रोकने को कहा है।
न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी संजय नगर में अवस्थापना निधि द्वारा 5 करोड़ की लागत से न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी से मेनापुर गाँव तक नाले एवं सड़क का निर्माण कार्य पास हुआ था। जिसका कार्य अभी आधा ही पूर्ण हो पाया है। इस बीच निवासियों द्वारा अधूरे निर्माण,निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयोग करने तथा नाले द्वारा पानी निकासी की लगातार शिकायतें की जा रही थीं। शिकायतों के दृष्टिगत महापौर आशा शर्मा ने शुक्रवार को मुख्य अभियंता के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। महापौर के आगमन पर निवासीयों ने आकर महापौर को निर्माण कार्यों में की जा रहीं सभी कमियों की जानकारी दी।
महापौर ने स्वयं नाले का फ्लो तथा अधूरी बनी हुई सड़क का लेवल चेक किया।जोकि सही निकला। नाले के सरिये का 10 सूत निकाल तथा 8 इंच के स्पेस मिला।इसके बाद जाँच के लिए नाला बनाने में प्रयोग किये जा रहे मसाला-कंक्रीट नमूना लिया। इसकी जांच आई आई टी रुड़की से कराई जाएगी।
महापौर ने बताया कि पानी की निकासी के लिए नाला पूर्ण कर पानी दो हिस्सों में डाइवर्ट कर संजय नगर एवं मेनापुर की तरफ निकाला जाएगा। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद पानी निकासी मेरे सामने दिखाई जाए और सड़क की भी जांच होगी। सब कुछ मानक के अनुसार होगा तभी भुगतान किया जाएगा वर्ना भुगतान रोक लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button