लग्जरी कार में लगने से कार सवार बदमाशों ने दो युवकों को जमकर पीटा
रोड रेंज मामूली कहासुनी के चलते लग्जरी कार सवार युवकों ने दो युवकों को किया लहूलुहान

ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन किया।
मोदीनगर। हाईवे-58 पर सिखैड़ा रोड कट के समीप रोडरेज की घटना को लेकर मामूली कहासुनी पर हुए विवाद में कार चालक ने दर्जन भर युवकों के साथ दोनों कार सवार युवकों को अगुवा कर लिया और हॉकी, सरियों व हथियारों की बटों से हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। कलछीना से मोदीनगर आते वक्त उनकी कार सिखैड़ा रोड कट के पास एक लग्जरी कार से टकरा गयी। रोडरेज की इस मामूली घटना को लेकर लग्जरी कार में सवार युवक ने उन्हें कार में हुए नुकसान की भरपाई देने को कहा।आरोप है कि दबंगों ने उनकी जेब में रखे 11 हजार रुपए भी छीन लिए। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के ग्रामीणों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार गांव कलछीना निवासी नाजिम पुत्र इसरारा,आदिल पुत्र रहीस कार से मोदीनगर से सामान खरीदने जा रहे थे। सिखेड़ा कट पर खड़ी लग्जरी कार से उनकी कार मामूली टच होगी जिसमें लग्जरी कार सवार युवकों ने दोनों के साथ मारपीट व उनकी जेब में रखे 11 हजार रुपए छीन लिए। युवकों ने विरोध किया तो लग्जरी कार में सवार भाटी नामक युवक ने अपने दर्जनभर साथी बुला लिए। हाथों में हथियार लिए इन युवकों ने दोनों को अगुवा करने की कोशिश की और हथियारों की बट मारकर इन्हें घायल कर दिया। आदिल व नाजिम लहूलूहान हो गए। किसी ने 100 नंबर मिला दिया। पुलिस ने हमलावर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन किया।